आगर मालवा। डोंगर गांव में 7 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चुराने के आरोप में पुलिस ने उसी घर में काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के पास से चुराए गए गहने और नकदी बरामद किया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने घर के किचन में बने अंडर ग्राउंड लॉकर से उसने आभूषण चोरी किया था.
एसपी सविता सोहाने ने बताया कि राम दयाल के यहां काम करने वाले नौकर ने ही घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने ही रामदयाल को फोन कर खेत पर जाने के लिए कहा था. उस दौरान रामदयाल की पत्नी घर से बाहर थी, उसी दौरान आरोपी ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पिछले दिनों डोंगर गांव में रामदयाल शर्मा के घर से 15 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी सहित 77 हजार रूपए नकद चोरी हो गए थे. चोरी हुए गहनों की कीमत 7 लाख रुपये के करीब बताई जा रही थी.
पुलिस ने जब आरोपी की तलाश शुरु की तो पुलिस को घर के नौकर सांवलिया गुर्जर पर शक हुआ. जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरु कर दी है.