आगर मालवा। बैजनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र काफी प्रसिद्ध है, यहां साल भर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, वहीं बाबा बैजनाथ मंदिर के समीप से बाणगंगा नदी निकली है, लेकिन ध्यान नहीं देने के अभाव में ये नदी अपना अस्तित्व खोती जा रही है. बारिश के पानी को मंदिर के समीप रोकने का प्रबंध नहीं होने के चलते पानी यहां से बह जाता है, उसके बाद नदी सूख जाती है और लोग यहां काफी गंदगी फैलाते हैं.
ऐसे में अब ग्राम पंचायत निपानिया बैजनाथ की ओर से यहां स्टॉप डैम बनाया जा रहा है, स्टॉप डैम बनने के बाद बारिश का पानी भी रुकेगा और नदी की सुंदरता भी बनी रहेगी, साथ ही हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान करने वाली महिलाओं को दीपदान करने के लिए पानी की उपलब्धता भी बनी रहेगी और मंदिर के पास हमेशा पानी रहने से मंदिर की शोभा भी बढ़ेगी.
ग्राम पंचायत निपानिया बैजनाथ के सरपंच वहाब खान ने बताया कि 8 लाख की लागत से स्टॉप डैम बनाया जा रहा है, स्टॉप डैम बनने से बारिश का पानी पूरे वर्ष रुका रहेगा. 15 से 20 दिन में स्टॉप डैम बनकर तैयार हो जाएगा.