आगर मालवा। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार नई रणनीति बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को खत्म करने का काम में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहित पूर्व जिला अध्यक्ष और बीजेपी के पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. ताजा मामला नलखेड़ा स्थित मां बगलमुखी मंदिर का है, जहां बीजेपी द्वारा सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
अपनी नियुक्ति के बाद जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी मंदिरों पर जाकर पूजाकर मत्था टेक रहे हैं. बीती रात वो नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर दर्शन करने पहुंचे, जहां पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा के साथ बीजेपी के पदाधिकारी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए. सभी ने हाथ मिलाया और गले मिलकर बधाई देने लगे. वहीं सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई.
इतना ही नहीं, कई बार इन बीजेपी पदाधिकारियों ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का भी उपयोग नहीं किया. मास्क तो था पर उसे मुहं पर लगाने के बजाए गले में लटकाया गया. अब इस प्रकार की लापरवाही अगर प्रदेश के नेताओं द्वारा की जाएगी तो लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जहां कोरोना वॉरियर्स लगातार ड्यूटी पर तैनात है. लोगों को समझाश देकर लॉकडाउन का पालन करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क का उपयोग करने की हिदायत दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के प्रयार पर उनके नेता धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.