आगर मालवा। कोरोना वायरस के चलते लोग सुरक्षित रहे इसके लिए कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. 31 मार्च 2020 तक जिले में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों और धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस संबंध में अधिकारियों और सामाजिक संगठनों की बैठक हुई.
कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धारा-144 लागू की गई है. पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. 31 मार्च तक बाहर निकलने के लिए मना किया गया है, जिससे लोग इसके संक्रमण से बच सके.
कलेक्टर ने अगले 15 दिनों के लिए कार्यालय में होने वाली सभी बैठक निरस्त करने का निर्णय लिया है. जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में भी दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है. एसपी मनोज कुमार ने भी विभाग की ओर से सुरक्षा के लिहाज से एडवाइजरी जारी की है.