आगर-मालवा। देशभर में आज से लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. लॉकडाउन 3.0 में कई जिलों में लोगों की सुविधा बढ़ाने के लिए दुकाने खोलने की छूट दी गई है. इसी के तहत सोमवार से प्रतिबंध के दायरे से बाहर की गई दुकानों पर सामान लेने के लिए एक साथ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए. वहीं ऐसा लग रहा था कि मानो देश में सबकुछ सामान्य चल रहा है.
हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने दुकानदार और ग्राहकों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही ग्राहकों को सख्त निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह की हिदायत दी है.
लिहाजा आगर मालवा जिला ऑरेंज जोन में होने के चलते यहां पर किराना दुकान, पेट्रोलपंप, उचित मूल्य दुकानों, बिल्डिंग मटेरियल समेत अन्य महत्वपूर्ण दुकानों को छूट दी गई है.