आगर-मालवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. आगर-मालवा जिले में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया से शनिवार को 111 लोगों के सैंपल लिए गए. सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कोरोना वार्ड में ले जाया गया. जहां ट्रू नॉट मशीन से सभी की जांच की गई.
स्वास्थ्य विभाग किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे में जुटा हुआ है. किल कोरोना अभियान के 11वें दिन शनिवार को 6 हजार 378 घर के 34 हजार 163 सदस्यों का सर्वे दलों द्वारा किया है. जिसमें से 83 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए हैं. जिले में अब तक कुल 98 हजार 280 घर और 5 लाख 22 हजार 825 सदस्यों को सर्वे हो चुका है. इसमें 1 हजार 261 लोगों में सर्दी, बुखार, खांसी के लक्षण पाए गए हैं.