आगर मालवा। आगर जिले में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से बचाव को लेकर चलाए जा रहे 'सहयोग से सुरक्षा' अभियान की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश सगर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों के प्रमुखों को अपने-अपने विभाग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कलेक्टर के मार्गदर्शन में सुरक्षा अभियान की गतिविधियों को संचालित करेंगे. इस अभियान के शुभारंभ पर 15 अगस्त 2020 को प्रत्येक जिले, शहर और गांव स्तर पर एक अपील जारी की जाएगी और स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शपथ का वाचन भी किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी 15 अगस्त को शपथ ली जाएगी और अधिक से अधिक लोगों को शपथ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.