आगर मालवा। सुसनेर के मेला ग्राउंड क्षेत्र में नगर परिषद ने बामनियाखेड़ी मार्ग की पुलिया के समीप कंठाल नदी के बीच महोदव घाट पर मंदिर का निर्माण कर शिव परिवार की स्थापना की. इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत ने नगर की सुख-स्मृद्धि और अच्छी वर्षा की कामना के लिए भगवान शिव का महारूद्राभिषेक किया.
मेला ग्राउंड क्षेत्र में ये शिवलिंग नदी के बीच में स्थित है, लेकिन नदी के बीच रास्ता नहीं होने के कारण श्रद्धालु पूजा नहीं कर पा रहे थे. इसके चलते नगर परिषद ने श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए शिवलिंग के आसपास मंदिर का निर्माण कर उसे महादेव घाट मंदिर का नाम दिया है. उसके बाद पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शिवलिंग के शुद्धिकरण के साथ ही शिव परिवार के तहत माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई.
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अलगे दिन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर चन्द्रावत ने नगर की सुख-शांति और समृद्धि के लिए महादेव का रूद्राभिषेक किया. इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं के साथ महोदव का दूध, दही, घी, जल और पंचामृत से अभिषेक भी किया गया. इसके बाद महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई.