ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक: कलेक्टर ने त्यौहारों में कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती बरतने के दिये निर्देश - कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्त प्रशासन

आगर मालवा में त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाने और ग्रामीणों तक भी हर लस्तर की खबर पहुंचाने के निर्देश दिये.

collector meeting
केलक्टर ने ली बैठक
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:33 PM IST

आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने गुरुवार को नए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी एक-दो माह में आने वाले त्योहारों के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए संबंधित अधिकारी अलर्ट रहना होगा. कोरोना रोकथाम के लिए जारी गाईडलाइन का पालन सभी से करवाएं. घरों से बाहर रहने पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी नागरिक करें. जिले में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण भाद्रपद माह में राजस्थान के जैसलमेर जिले में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला, इस वर्ष वहां के जिला प्रशासन द्वारा स्थगित किया गया है. जिले से श्रृद्धालुगण रामदेवरा यात्रा पर न जाएं. इसके लिए मेला स्थगित की सूचना ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए और उन्हें यह भी समझाईश दी जाए कि जगह-जगह सड़कों के किनारे टेंट लगाकर भंडारा आयोजित न करें. कलेक्टर ने बैठक में विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को अपने विभाग के लंबित सभी पत्रों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक में लिए गए अहम निर्णय, रिकवरी रेट 70 से बढ़कर हुआ 73.06 फीसदी

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का जल्द करें निराकरण

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हेल्पलाइन के लेवल-4 पर लंबित शिकायतों का शीघ्र प्राथमिकता से निराकरण करवाएं. विभाग प्रमुख हेल्पलाईन पोर्टल की सतत् मानिटंरिंग करें. ताकि अपने विभाग से संबंधी शिकायत दर्ज होने पर उसका लेवल-एक पर निराकरण सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने पर शिकायतकर्ता से तत्काल दूरभाष पर चर्चा कर समाधानकारी निराकरण किया जाए.

कोरोना की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम

कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के न्यायालयों में कोरोना वायरस के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए शुरू किये जाए. आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण किया जाए. राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में पक्षकारों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें. दोनों पक्षों की अपील सुनते हुए, प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में पारित आदेशों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें, ताकि आवेदकों को पारित आदेश की ऑनलाईन प्रतियां प्राप्त हो सकें. उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी समय में आगर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होना है, इसको देखते हुए अपने क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्र, रूट चार्ट आदि की जानकारी भी रखें.

पढ़ें- MP में 36,564 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 946

ये रहे मौजूद

कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शासकीय विभागों द्वारा उनके उपयोगार्थ भूमि की मांग की जाए, तो बिना किसी विलम्ब के भूमि का चिन्हांकन कर उन्हें आवंटित करने की कार्रवाई करें. बैठक में अपर कलेक्टर एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा, अशफाक अली, एसडीएम महेन्द्र कवचे, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे सहित अन्य विभाग के अधिकारी, तहसीलदार मौजूद रहे.

आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने गुरुवार को नए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी एक-दो माह में आने वाले त्योहारों के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए संबंधित अधिकारी अलर्ट रहना होगा. कोरोना रोकथाम के लिए जारी गाईडलाइन का पालन सभी से करवाएं. घरों से बाहर रहने पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी नागरिक करें. जिले में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण भाद्रपद माह में राजस्थान के जैसलमेर जिले में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला, इस वर्ष वहां के जिला प्रशासन द्वारा स्थगित किया गया है. जिले से श्रृद्धालुगण रामदेवरा यात्रा पर न जाएं. इसके लिए मेला स्थगित की सूचना ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए और उन्हें यह भी समझाईश दी जाए कि जगह-जगह सड़कों के किनारे टेंट लगाकर भंडारा आयोजित न करें. कलेक्टर ने बैठक में विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को अपने विभाग के लंबित सभी पत्रों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक में लिए गए अहम निर्णय, रिकवरी रेट 70 से बढ़कर हुआ 73.06 फीसदी

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का जल्द करें निराकरण

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हेल्पलाइन के लेवल-4 पर लंबित शिकायतों का शीघ्र प्राथमिकता से निराकरण करवाएं. विभाग प्रमुख हेल्पलाईन पोर्टल की सतत् मानिटंरिंग करें. ताकि अपने विभाग से संबंधी शिकायत दर्ज होने पर उसका लेवल-एक पर निराकरण सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने पर शिकायतकर्ता से तत्काल दूरभाष पर चर्चा कर समाधानकारी निराकरण किया जाए.

कोरोना की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम

कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के न्यायालयों में कोरोना वायरस के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करते हुए शुरू किये जाए. आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण किया जाए. राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में पक्षकारों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें. दोनों पक्षों की अपील सुनते हुए, प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में पारित आदेशों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें, ताकि आवेदकों को पारित आदेश की ऑनलाईन प्रतियां प्राप्त हो सकें. उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी समय में आगर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होना है, इसको देखते हुए अपने क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्र, रूट चार्ट आदि की जानकारी भी रखें.

पढ़ें- MP में 36,564 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 946

ये रहे मौजूद

कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शासकीय विभागों द्वारा उनके उपयोगार्थ भूमि की मांग की जाए, तो बिना किसी विलम्ब के भूमि का चिन्हांकन कर उन्हें आवंटित करने की कार्रवाई करें. बैठक में अपर कलेक्टर एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा, अशफाक अली, एसडीएम महेन्द्र कवचे, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे सहित अन्य विभाग के अधिकारी, तहसीलदार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.