आगर मालवा। सुसनेर के मालीपुरा क्षेत्र में रहने वाले लोग पेयजल की किल्लत का सामना कर रहे हैं. भीषण गर्मी के बाद भी वार्ड क्रमांक 15 व 9 के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते वे तपती धूप में दूर-दराज से पानी लाने के लिए मजबूर हैं. बावजूद इसके प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.
रहवासियों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन फिर भी वो इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. गर्मी के मौसम में पानी को लेकर उनकी समस्या दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते उन्होंने समय रहते इस समस्या के समाधान की मांग की है. वहीं सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा का कहना है कि रहवासियों की पेयजल संबंधी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत जल्द ही नई पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. इसको लेकर कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है.
बता दें कि नगरीय क्षेत्र के कई इलाके ऐसे हैं, जो हर साल जल संकट से जूझते हैं. उनमें से मालीपुरा की आबादी भी ऐसी है, जिसको पानी की समस्या से परेशान होना पड़ता है. यहां पर नगर परिषद की नई पाइपलाइन तो डाल दी गई है, लेकिन अभी तक पाइप लाइन के जरिए पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. इस वजह से यहां के रहवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं.