आगर मालवा। लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए प्रकरण के बाद अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपना एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि भाजपाइयों के दबाव में मेरे और जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के ऊपर लॉकडाउन के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है. भाजपाई बौखला गए है जबकि भाजपाइयों द्वारा भी पिछले कई दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग का खूब उल्लंघन किया जा रहा है.
14 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आगर दौरे पर आये थे. तब करीब 5 हजार लोगों का यहां मेला लगा था. मंच पर भी दर्जनों लोग एक साथ बैठे थे. तब जिले के कलेक्टर व एसपी भी मौजूद थे. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का काफी उल्लंघन हुआ लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि शिवराज सिंह यहां आए उसके बाद से ही जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. सीएम यहां आए और कोरोना फैलाकर चले गए वर्तमान में सीएम खुद कोरोना पॉजिटिव आये है. हमारे पास भाजपाईयो के खिलाफ सारे सबूत है कि उन्होंने कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है. हम सारे सबूतों के साथ सोमवार को भाजपाइयों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने कोतवाली थाने जाएंगे.
बता दे शनिवार को लॉकडाउन होने के बाद भी कांग्रेसियों ने ग्राम मल्लूपुरा में उपचुनाव को लेकर जनसभा की थी. जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित कुल 6 पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था. इस सभा मे पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह भी मौजूद थे.