आगर। जिले के नरवल सोसायटी के उपार्जन केंद्र पर पिछले एक सप्ताह से बारदाना खत्म होने के बाद गेहूं खरीदी बंद हो गई थी. वहीं यहां पर दर्जनों की संख्या में किसान मैसेज प्राप्त होने के बाद अपनी उपज बेचने पहुंच गए थे. गेंहू खरीदी नहीं होने पर कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों ने गत दिनों काफी आक्रोश व्यक्त किया था.
जिसके बाद किसानों के द्वारा मंडी गेट पर ताला तक लगा दिया था. यहां तीन से चार किमी तक गेहूं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की कतार लग गई थी. ऐसे में बुधवार को यहां पर 5 हजार बारदाना पहुंचने के बाद किसानों से खरीदी आरम्भ की गई है. किसान एक सप्ताह से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के नीचे दिन गुजार रहे थे. जब आज खरीदी आरम्भ हुई तो किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई.
बता दें कि यहां उपज बेचने वाले किसानों के पास काफी अधिक उपज है. वहीं बारदाना केवल 5 हजार की संख्या में है. ऐसे में उपज खरीदने के लिए बारदानों की कमी एक बार फिर आ सकती है.