आगर मालवा: कैदी की पेशी करवाकर जेल लेकर जा रहा पुलिस वाहन एक गाय को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गया. जिसके बाद मौके पर पंहुची क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला जा सका.
![Prisoner including four policemen injured after police vehicle overturns in Agar Malwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-aga-01-policevahanaccident-pkg-mp10007_23012021163155_2301f_02116_842.jpg)
चार पुलिसकर्मी सहित कैदी घायल
इस हादसे में पुलिस वाहन में सवार चार पुलिसकर्मी और कैदी घायल हो गया. जिन्हें उपचार के लिए दूसरे पुलिस वाहन से जिला अस्पताल लाया गया. जहां कैदी का उपचार कराकर उसे जेल भेज दिया गया है, वहीं पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है.
पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे
हादसे के बाद सूचना मिलने पर एसडीओपी ज्योति उमठ और कोतवाली थाना प्रभारी हितेश पाटिल के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी थी जिसे पुलिस ने हटा दिया.