ETV Bharat / state

आगर में बीजेपी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धि, पूर्व प्रवक्ता गोविंद मालू ने की चर्चा - By election Agar Malwa

उपचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में गहमा गहमी जारी है. इसी बीच आगर मालवा में मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता गोविंद मालू ने प्रेस वार्ता आयोजित की, इस दौरान उन्होंने सरकार के 15 सालों के विकास कार्यों का उल्लेख किया.

conference of former BJP spokesperson Govind Malu
प्रवक्ता गोविंद मालू की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:12 PM IST

आगर मालवा। उपचुनाव के मद्देनजर मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता गोविंद मालू ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान मालू ने अपनी सरकार के 15 सालों के विकास कार्यों का उल्लेख किया. वहीं कांग्रेस सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल को लेकर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'हम उपचुनाव में विकास के एजेंडे को लेकर मैदान में उतरे हैं.

मालू ने कहा, ''कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता को कोई तकलीफ नहीं आने दी. हमारी नियत ठीक है और नेतृत्व मजबूत है. कांग्रेस पार्टी ने केवल वादों के दम पर सरकार तो बना ली, लेकिन सरकार बनाने के बाद कोई वादा पूरा नहीं किया, इन्होंने किसान के साथ छलावा किया, कर्जमाफी तक नहीं कर पाए, ट्रांसफर उद्योग जमकर चलाया गया. अब एक बार फिर कांग्रेस ने वादों का पिटारा खोला है, हमारी सरकार ने 15 सालों में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदेश की जनता को दी है.''

उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस की सरकार में कुशासन, अराजकता का माहौल था. ये जब जनता के बीच मे जाते थे तो जनता इनको वादे पूरे करने को कहती थी लेकिन फिर भी इन्होंने जनता को कोई लाभ नही पहुंचाया. इनके पास स्पष्ट बहुमत नही था फिर भी सिंधिया के दम पर इन्होंने सरकार बनाई थी, सिंधिया भी इनकी वादा खिलाफी के कारण कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार की गंगा बही है.' प्रेसवार्ता में स्थानीय मुद्दों को लेकर पत्रकारों ने सवाल किए जिनका जवाब मालू द्वारा दिया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी सहित अन्य उपस्थित रहें.''

पढ़ेंः आगर विधानसभाः बीजेपी सहानुभूति तो कांग्रेस रणनीति के सहारे, जनता किसे चुनेगी अपना नेता

आगर सीट पर रोचक मुकाबला

आगर विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन से उपचुनाव की स्थिति बनी है. आगर में यह दूसरा उपचुनाव है. बीजेपी ने यहां मनोहर के बेटे मनोज ऊंटवाल को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी युवा नेता विपिन वानखेड़े को मौका दिया है. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आगर-मालवा जिले की आगर विधानसभा सीट भी शामिल है. यह सीट बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन से खाली हुई थी. जहां उपचुनाव में बीजेपी ने मनोहर ऊंटवाल के बेटे मनोज ऊंटवाल को प्रत्याशी बनाया है. तो तो कांग्रेस ने युवा चेहरे विपिन वानखेड़े पर एक बार फिर भरोसा जताया है. दो युवा चेहरे होने से यहां मुकाबला रोचक होने वाला है.

आगर मालवा। उपचुनाव के मद्देनजर मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता गोविंद मालू ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान मालू ने अपनी सरकार के 15 सालों के विकास कार्यों का उल्लेख किया. वहीं कांग्रेस सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल को लेकर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'हम उपचुनाव में विकास के एजेंडे को लेकर मैदान में उतरे हैं.

मालू ने कहा, ''कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता को कोई तकलीफ नहीं आने दी. हमारी नियत ठीक है और नेतृत्व मजबूत है. कांग्रेस पार्टी ने केवल वादों के दम पर सरकार तो बना ली, लेकिन सरकार बनाने के बाद कोई वादा पूरा नहीं किया, इन्होंने किसान के साथ छलावा किया, कर्जमाफी तक नहीं कर पाए, ट्रांसफर उद्योग जमकर चलाया गया. अब एक बार फिर कांग्रेस ने वादों का पिटारा खोला है, हमारी सरकार ने 15 सालों में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदेश की जनता को दी है.''

उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस की सरकार में कुशासन, अराजकता का माहौल था. ये जब जनता के बीच मे जाते थे तो जनता इनको वादे पूरे करने को कहती थी लेकिन फिर भी इन्होंने जनता को कोई लाभ नही पहुंचाया. इनके पास स्पष्ट बहुमत नही था फिर भी सिंधिया के दम पर इन्होंने सरकार बनाई थी, सिंधिया भी इनकी वादा खिलाफी के कारण कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार की गंगा बही है.' प्रेसवार्ता में स्थानीय मुद्दों को लेकर पत्रकारों ने सवाल किए जिनका जवाब मालू द्वारा दिया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी सहित अन्य उपस्थित रहें.''

पढ़ेंः आगर विधानसभाः बीजेपी सहानुभूति तो कांग्रेस रणनीति के सहारे, जनता किसे चुनेगी अपना नेता

आगर सीट पर रोचक मुकाबला

आगर विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन से उपचुनाव की स्थिति बनी है. आगर में यह दूसरा उपचुनाव है. बीजेपी ने यहां मनोहर के बेटे मनोज ऊंटवाल को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी युवा नेता विपिन वानखेड़े को मौका दिया है. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आगर-मालवा जिले की आगर विधानसभा सीट भी शामिल है. यह सीट बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन से खाली हुई थी. जहां उपचुनाव में बीजेपी ने मनोहर ऊंटवाल के बेटे मनोज ऊंटवाल को प्रत्याशी बनाया है. तो तो कांग्रेस ने युवा चेहरे विपिन वानखेड़े पर एक बार फिर भरोसा जताया है. दो युवा चेहरे होने से यहां मुकाबला रोचक होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.