ETV Bharat / state

पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, बच्चों के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था - agar malwa khabar

आगर-मालवा के सुसनेर में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. श्रद्धालुओं और बच्चों के मनोरंजन की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Preparations for Panchkalyanak festival continue in agar malwa
पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 12:25 PM IST

आगर-मालवा। जिले के सुसनेर में जैन संत आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज के सानिध्य में 23 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. श्रद्धालुओं और बच्चों के मनोरंजन की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है, त्रिमूर्ति मंदिर से लेकर कृषि उपज मण्डी तक राजमार्ग के दोनों तरफ सज्जा का काम भी किया जा रहा है. आयोजन के दौरान सड़क के किनारे रंग- बिरंगी रोशनी आकर्षण का केन्द्र बनी रहेगी.

पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

पार्किंग, 5 प्रवेश द्वार, आकर्षक विद्युत सज्जा व मनोंरजन के लिए बाहर से झूले लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त मिक्की माऊस व अन्य मनोंरजन के साधन भी आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगे.

आगर-मालवा। जिले के सुसनेर में जैन संत आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज के सानिध्य में 23 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. श्रद्धालुओं और बच्चों के मनोरंजन की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है, त्रिमूर्ति मंदिर से लेकर कृषि उपज मण्डी तक राजमार्ग के दोनों तरफ सज्जा का काम भी किया जा रहा है. आयोजन के दौरान सड़क के किनारे रंग- बिरंगी रोशनी आकर्षण का केन्द्र बनी रहेगी.

पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

पार्किंग, 5 प्रवेश द्वार, आकर्षक विद्युत सज्जा व मनोंरजन के लिए बाहर से झूले लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त मिक्की माऊस व अन्य मनोंरजन के साधन भी आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगे.

Intro:आगर मालवा- जिले के सुसनेर में 23 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव के दोरान आने वाले श्रद्धालुओं और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व ट्रेन मंगवाई गई है। जिन्है लगाए जाने का कार्य मण्डी परिसर में किया जा रहा है। वाटरप्रुफ पांडाल बनाया जा रहा है तो वही त्रिमूर्ति मंदिर से लेकर कृषि उपज मण्डी तक राजमार्ग के दोनो और विघुत सज्जा का कार्य भी किया जा रहा है। आयोजन के दौरान सड़क के किनारे की रही विघुत रोशनी आकर्षण का केन्द्र बनी रहेगी।Body:पंचकल्याणक महोत्सव समिति के जितेन्द्र सांवला, मनीष जैन मंटा, मनीष जैन खुपवाला, रनीश जैन, धीरज जैन सहित कई अन्य ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव में आने वाले हर श्रद्धालु की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत वाटरप्रुफ पांडाल के साथ ही भाेजनशाला,पार्किंग, 5 प्रवेश द्वार, आकर्षक विघुत सज्जा व मनोंरजन के लिए बाहर से झूले व ट्रेन बुलवाई गई है। इसके अतिरिक्त मिक्की माऊस व अन्य मनोंरजन के साधन भी आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगे।Conclusion:जैन संत आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज के सानिध्य में शहर में 23 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव को लेकर तैयारीयां का दौर जारी है। एक और जहां महिलाओ व युवतीयों के मंडलो के द्वारा नृत्य व अन्य कार्यक्रमो की तैयारीयां की जा रही है। तो वही पुरूष वर्ग की समिति के द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्रिका बाटी जा रही है।

विजुअल- ट्रेन, पांडाल, व विधुत सज्जा करते हुवे।

बाईट- रनीश जैन, कोषाध्यक्ष, पंचकल्याणक महोत्सव समिति।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.