आगर मालवा। दो दिन के टोटल लॉकडाउन के बीच शनिवार को शहरी लोगों ने तो जरूर घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन किया. लेकिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य गंतव्यों तक जाने वालों ने नियमों का पालन नहीं किया. ऐसे में बिना मास्क वालों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. दोपहर तक यातायात पुलिस ने बिना मास्क वाहन से निकलने वाले 300 से अधिक लोगों के चालान काटे.
बता दें कि यातायात पुलिस हाइवे पर सैटेलाइट बस स्टैंड, छावनी नाका, बडौद रोड चौराहा, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर सुबह से बिना मास्क के बाहर घूमने वाले पर चालानी कार्रवाई कर रही है. वहीं कोतवाली पुलिस ने भी शहर में घूमकर बिना मास्क वालों के चालान बनाए.
बता दें कि सभी जगह मास्क ना लगाने पर 100 रुपए के चालान बनाए गए. चालान से आने वाली राशि को यातायात विभाग रोटरी क्लब को दे दी जाएगी. इस राशि का उपयोग कोरोना महामारी बचाव के लिए किया जाएगा.