ETV Bharat / state

आगर: बारिश के लिए जारी है दुआओं का दौर, ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज - आगर

मुस्लिम समुदाय ने शहर से बाहर ईदगाह में विशेष नमाज अदा की और बारिश के लिए दुआ मांगी.

बारिश के लिए ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 8:11 PM IST

आगर। जिले में मानसून के आने के बावजूद पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं हो रही है. इसके चलते मन्नतों का दौर जारी है. बुधवार को बारिश के लिए मुस्लिम समुदाय ने शहर से बाहर ईदगाह में विशेष नमाज अदा की और बारिश के लिए दुआ मांगी.

बारिश के लिए ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज

बारिश के लिए दुआ मांगी कि अल्लाह सभी के लिए रहम का रास्ता फरमा, बारिश कर दे, किसानों को राहत दे, यहां रहने वाले सभी को राहत दे, सभी गर्मी से परेशान हैं, बारिश की बूंदे बरसा दे. मौलाना मोहम्मद रिजवान ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बारिश के लिए यह नमाज तीन दिनों तक अदा की जाएगी.

मौलाना मोहम्मद रिजवान ने बताया की इस विशेष नमाज को इस्तिस्का की नमाज कहते हैं. इसमें दो रकअत नमाज होती है और नमाज के बाद दो बार खुतबा होता है. इसमें दुआ भी विशेष तरह से मांगी जाती हैं. आम तौर पर दुआ के लिए जिस तरह से हाथ लोग उठाते हैं, इस नमाज में हाथ उलटकर दुआ मांगी जाती है.

आगर। जिले में मानसून के आने के बावजूद पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं हो रही है. इसके चलते मन्नतों का दौर जारी है. बुधवार को बारिश के लिए मुस्लिम समुदाय ने शहर से बाहर ईदगाह में विशेष नमाज अदा की और बारिश के लिए दुआ मांगी.

बारिश के लिए ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज

बारिश के लिए दुआ मांगी कि अल्लाह सभी के लिए रहम का रास्ता फरमा, बारिश कर दे, किसानों को राहत दे, यहां रहने वाले सभी को राहत दे, सभी गर्मी से परेशान हैं, बारिश की बूंदे बरसा दे. मौलाना मोहम्मद रिजवान ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बारिश के लिए यह नमाज तीन दिनों तक अदा की जाएगी.

मौलाना मोहम्मद रिजवान ने बताया की इस विशेष नमाज को इस्तिस्का की नमाज कहते हैं. इसमें दो रकअत नमाज होती है और नमाज के बाद दो बार खुतबा होता है. इसमें दुआ भी विशेष तरह से मांगी जाती हैं. आम तौर पर दुआ के लिए जिस तरह से हाथ लोग उठाते हैं, इस नमाज में हाथ उलटकर दुआ मांगी जाती है.

Intro:आगर। क्षेत्र में काफी दिनों से बारिश नहीं हो रही है, इसके चलते लोगो के दुवारा मान मन्न्तों का दौर जारी है। इसी कडी में बुधवार को बारिश के लिए मुस्लिम समुदाय की और से शहर से बाहर ईदगाह स्थल पर विशेष नमाज अदा की गई। नमाज मोलाना मोहम्मद रिजवान ने पढाई। जिसमें बड़ो से लेकर बच्चों ने शामिल होकर नमाज अदा की व बारिश के लिये अल्ल्लाह से दुआ मांगी।Body:नमाज के दौरान बारिश के लिए जो दुआ मांगी गई, उसमें सभी मुस्लिम समाजजनो ने मांगा कि अल्लाह सभी के लिए रहम का रास्ता फरमा। बारिश कर दे। किसानों को राहत दे। यहां रहने वाले सभी को राहत दे। सभी गर्मी से परेशान हैं। बारिश की बूंदे बरसा दे। मौलाना मोहम्मद रिजवान ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि बारिश के लिए यह नमाज तीन दिनो तक अदा की जाएगी। गुरूवार और शुक्रवार को भी सुबह 10 बजे ईदगाह स्थल पर ही इस्तिरका ( विशेष) नमाज अदा की जाएगी।Conclusion:मोलाना मोहम्मद रिजवान ने बताया की इस विशेष नमाज को इस्तिस्का की नमाज कहते हैं। इसमें दो रकअत नमाज होती है और नमाज के बाद दो बार खुदबा होता है। इसमें दुआ भी विशेष तरह से मांगी जाती है। आम तौर पर दुआ के लिए जिस तरह से हाथ लोग उठाते हैं, इस नमाज में हाथ उलटकर दुआ मांगी जाती है।
विज्युअल- चित्र         
ईदगाह पर विशेष नमाज अदा करते हुएं समाजजन।
बारिश के लिए दुआ मांगते हुएं समाजजन।          
बाईट- मोलाना मोहम्मद रिजवान सुसनेर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.