ETV Bharat / state

आगर मालवा : विधायक राणा विक्रम सिंह ने विधायक निधि से की कोरोना वॉरियर्स की मदद - स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे गए किट्स

आगर मालवा जिले के क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग की मदद की है. जिसके चलते सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सोयतकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए 10 लाख की सामग्री दी गई है. जिसमें पीपीई किट, इन्फारेड थर्मामीटर, सेनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स अस्पताल प्रबधंन को सौंपे गए हैं.

MLA Rana Vikram Singh helped Corona Warriors from MLA fund in Agar malwa
विधायक राणा विक्रम सिंह ने विधायक निधि से की कोरोना वॉरियर्स की मदद
author img

By

Published : May 30, 2020, 5:03 PM IST

Updated : May 31, 2020, 10:58 PM IST

आगर मालवा। कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. जिससे लड़ने के लिए क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने भी विधायक निधि से 10 लाख रुपये की मदद की है. जिसके चलते सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सोयतकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मियो की सुरक्षा के लिए 10 लाख की सामग्री दी गई है. जिसमें पीपीई किट, इन्फारेड थर्मामीटर, सेनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स सहित कई सामग्री अस्पताल प्रबधंन को सौंपी गई हैं. इससे कोरोना वॉरियर्स को मेडिकल जांच करने में भी आसानी होगी.

विधायक राणा विक्रम सिंह ने विधायक निधि से की कोरोना वॉरियर्स की मदद

विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को 200 नग पीपीई किट, 24 हजार 950 नग थ्री लेयर मास्क, 500 एमएल के 250 सेनिटाइजर, 100 एमएल के 5 हजार सेनिटाइजर के साथ ही 8 हजार एक्जामिनेशन ग्लब्ज दिए गए हैं. यह सामग्री मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सोयतकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजी गई है. इसकी कीमत 9 लाख 80 हजार रूपये के लगभग है.

रोगी कल्याण समिति प्रभारी गिरीश पांडे के अनुसार कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए पहले अस्पताल प्रबधंन के पास आवश्यक सामग्री नहीं थी. इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख की राशि निकालकर अस्पताल को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक पत्र कलेक्टर को भेजा था. जिसके बाद यह सामग्री जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराई गई.

आगर मालवा। कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. जिससे लड़ने के लिए क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने भी विधायक निधि से 10 लाख रुपये की मदद की है. जिसके चलते सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सोयतकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मियो की सुरक्षा के लिए 10 लाख की सामग्री दी गई है. जिसमें पीपीई किट, इन्फारेड थर्मामीटर, सेनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स सहित कई सामग्री अस्पताल प्रबधंन को सौंपी गई हैं. इससे कोरोना वॉरियर्स को मेडिकल जांच करने में भी आसानी होगी.

विधायक राणा विक्रम सिंह ने विधायक निधि से की कोरोना वॉरियर्स की मदद

विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को 200 नग पीपीई किट, 24 हजार 950 नग थ्री लेयर मास्क, 500 एमएल के 250 सेनिटाइजर, 100 एमएल के 5 हजार सेनिटाइजर के साथ ही 8 हजार एक्जामिनेशन ग्लब्ज दिए गए हैं. यह सामग्री मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सोयतकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजी गई है. इसकी कीमत 9 लाख 80 हजार रूपये के लगभग है.

रोगी कल्याण समिति प्रभारी गिरीश पांडे के अनुसार कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए पहले अस्पताल प्रबधंन के पास आवश्यक सामग्री नहीं थी. इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख की राशि निकालकर अस्पताल को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक पत्र कलेक्टर को भेजा था. जिसके बाद यह सामग्री जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराई गई.

Last Updated : May 31, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.