ETV Bharat / state

गौ सेवा करके सुसनेर विधायक ने मनाया अपना जन्मदिन, सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन - MP

कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन के चलते 5 मई को सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह ने अपना जन्मदिन गायों की सेवा करके मनाया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हाथों से गायों को हरी घास खिलाई.

Susner MLA Rana celebrates his birthday by feeding cows with green grass
सुसनेर विधायक राणा गायों को हरी घास खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन
author img

By

Published : May 6, 2020, 1:29 PM IST

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन के चलते 5 मई को सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह ने अपना जन्मदिन गायों की सेवा करके मनाया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हाथों से गायों को हरी घास खिलाई. प्रतिदिन शाम के समय नगर में घूमती गायों की भूख मिटाने के लिए संकट मोचन हनुमान समिति को 501 पूले भी सहयोग के रूप में दान किया.

Susner MLA Rana celebrates his birthday by feeding cows with green grass
सुसनेर विधायक राणा गायों को हरी घास खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन

संकट मोचन हनुमान समिति के द्वारा विधायक द्वारा दिए गए पूले को पूरे नगर में घूमती गायों को खिलाया गया. इसके अतिरिक्त आगर रोड पर संचालित गौशाला में भी जन्मदिन के अवसर पर विधायक के द्वारा गायों की सेवा के लिए पूले दान किया गया. इस अवसर पर राणा चितरंतजन सिंह, जितेन्द्र सांवला, दीपक भावसार, मुकेश चौधरी, दिनेश कानुडिया, शोभराज पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

आपको बता दें कि, लॉकडाउन के चलते एक दिन पूर्व ही विधायक ने अपने जन्मदिन को नहीं मनाने की सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से अपील की थी, विधायक ने कहा कि, वे नहीं चाहते कि कार्यकर्ता की बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचे और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो, हालांकि गौ माता की सेवा स्वरूप मंगलवार की शाम को उन्होंने 501 हरी घास की पूले दान कर गायों की सेवा की.

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन के चलते 5 मई को सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह ने अपना जन्मदिन गायों की सेवा करके मनाया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हाथों से गायों को हरी घास खिलाई. प्रतिदिन शाम के समय नगर में घूमती गायों की भूख मिटाने के लिए संकट मोचन हनुमान समिति को 501 पूले भी सहयोग के रूप में दान किया.

Susner MLA Rana celebrates his birthday by feeding cows with green grass
सुसनेर विधायक राणा गायों को हरी घास खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन

संकट मोचन हनुमान समिति के द्वारा विधायक द्वारा दिए गए पूले को पूरे नगर में घूमती गायों को खिलाया गया. इसके अतिरिक्त आगर रोड पर संचालित गौशाला में भी जन्मदिन के अवसर पर विधायक के द्वारा गायों की सेवा के लिए पूले दान किया गया. इस अवसर पर राणा चितरंतजन सिंह, जितेन्द्र सांवला, दीपक भावसार, मुकेश चौधरी, दिनेश कानुडिया, शोभराज पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

आपको बता दें कि, लॉकडाउन के चलते एक दिन पूर्व ही विधायक ने अपने जन्मदिन को नहीं मनाने की सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से अपील की थी, विधायक ने कहा कि, वे नहीं चाहते कि कार्यकर्ता की बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचे और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो, हालांकि गौ माता की सेवा स्वरूप मंगलवार की शाम को उन्होंने 501 हरी घास की पूले दान कर गायों की सेवा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.