आगर मालवा। सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सालरिया में स्थित गौ अभयारण्य में लगातार गायों की मौत हो रही है. इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और गौशाला एक दूसरे के विपरीत हैं. गायों की मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा.
प्रदेश सरकार को रामेश्वर शर्मा ने नसीहत दी है कि अगर सरकार गौशालाएं खोल रही है तो उन्हें सही तरीके से संचालित भी करे. ऐसा होने पर बीजेपी भी सरकार की मदद करेगी, लेकिन गौशालाओं के संचालन में कुछ गलत हुआ तो बीजेपी विरोध भी करेगी. इसके लिए जरूरत पड़ी तो सड़क पर आंदोलन भी किया जाएगा.