आगर-मालवा। मध्यप्रदेश में पहली बार होने जा रहे आईफा अवार्ड पर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी ने इस आयोजन को सरकार की फिजूलखर्ची बताया है. जिस पर अब मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आईफा अवार्ड 2020 से मध्यप्रदेश की पहचान विदेशों में होगी और भोपाल, इंदौर जैसे शहरों को खास पहचान मिलेगी.
शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह को आईफा अवार्ड का फुल फॉर्म तक पता नहीं है. शिवराज सिंह ने आईफा अवार्ड को फिजूलखर्ची बताया था, जिस पर पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह से ये पूछा जाना चाहिए कि आईफा अवार्ड का फुल फॉर्म क्या है. पीसी शर्मा ने दावा किया है कि आईफा अवार्ड में फिल्म स्टार और उद्योगपति सभी आएंगे. जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.