ETV Bharat / state

मंत्री हरदीप सिंह डंग पहुंचे आगर मालवा, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात - Agar Malwa News

पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग आगर मालवा पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र सुवासरा जा रहे थे, तो वे अल्प प्रवास के लिए आगर में रूके थे.

minister-hardeep-singh-dang
मंत्री हरदीप सिंह डंग
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:41 PM IST

आगर मालवा। शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग भोपाल से अपने विधानसभा क्षेत्र सुवासरा जाते समय आगर मालवा में रुके. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा. मंत्री बनने के बाद हरदीप सिंह डंग का ये दूसरा दौरा है. कुछ दिनों पहले पहली बार जब मंत्री हरदीप सिंह डंग आगर आए थे, तो उनके स्वागत में एक भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचा था. ऐसे में कैबिनेट मंत्री उस समय रेस्ट हाउस पर वाहन से उतरे बिना ही निकल गए थे.

मंत्री हरदीप सिंह डंग का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बता दें कि पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग के आने की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी भी विश्राम गृह पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के बारे में उनके आने की जानकारी दी और आगामी उपचुनाव की तैयारी के बारे भी बताया गया. इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन, गौरव जैन, मनोज जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

हरदीप सिंह डंग का राजनीतिक सफर

हरदीप सिंह डंग साल 2000 में ग्राम पंचायत सुवासरा के सरपंच बने. कुछ सालों बाद 2005 में जिला पंचायत मंदसौर की जिला वन समिति के सभापति बने. ये सफर यहीं खत्म नहीं हुआ. 2013 में चौदहवीं विधानसभा में मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए.

साल 2018 में दूसरी बार सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. फिर 2 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली और अब उन्हें नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आगर मालवा। शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग भोपाल से अपने विधानसभा क्षेत्र सुवासरा जाते समय आगर मालवा में रुके. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा. मंत्री बनने के बाद हरदीप सिंह डंग का ये दूसरा दौरा है. कुछ दिनों पहले पहली बार जब मंत्री हरदीप सिंह डंग आगर आए थे, तो उनके स्वागत में एक भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचा था. ऐसे में कैबिनेट मंत्री उस समय रेस्ट हाउस पर वाहन से उतरे बिना ही निकल गए थे.

मंत्री हरदीप सिंह डंग का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बता दें कि पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग के आने की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी भी विश्राम गृह पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के बारे में उनके आने की जानकारी दी और आगामी उपचुनाव की तैयारी के बारे भी बताया गया. इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन, गौरव जैन, मनोज जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

हरदीप सिंह डंग का राजनीतिक सफर

हरदीप सिंह डंग साल 2000 में ग्राम पंचायत सुवासरा के सरपंच बने. कुछ सालों बाद 2005 में जिला पंचायत मंदसौर की जिला वन समिति के सभापति बने. ये सफर यहीं खत्म नहीं हुआ. 2013 में चौदहवीं विधानसभा में मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए.

साल 2018 में दूसरी बार सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. फिर 2 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली और अब उन्हें नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.