ETV Bharat / state

कलेक्टर चाहें तो ट्रांसफर करवा लें, बाबा बैजनाथ की सवारी तो निकलेगी: पूर्व मंत्री - कलेक्टर अवधेश शर्मा

बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने धरना प्रदर्शन किया, जहां कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा कर एसडीएम महेंद्र कवचे को ज्ञापन सौंपा गया.

memorandum submitted regarding Baba Baijnath
बाबा बैजनाथ के संबंध में ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:47 PM IST

आगर मालवा। बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकाले जाने का मामला अब गरमा रहा है. सवारी निकालने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने 10 जुलाई को गांधी उपवन स्थित सामुदायिक भवन में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ तंज कसा. इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर अवधेश शर्मा को संबोधित कर एसडीएम महेंद्र कवचे को ज्ञापन सौंपा गया.

इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कलेक्टर पर निशान साधते हुए हुए कहा, 'जब जगन्नाथ भगवान की सवारी निकल सकती है, महाकाल बाबा की सवारी निकल सकती है, तो फिर कलेक्टर साहब को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने में आखिर क्या दिक्कत आ रही है.' उन्होंने यह भी कहा, 'अगर कलेक्टर यह शाही सवारी नहीं निकालने दे रहे हैं तो अपना ट्रांसफर कहीं और जाकर करवा लें. बाबा बैजनाथ की सवारी तो निकलकर ही रहेगी.'

इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने मानव तस्करी कर प्रदेश में सरकार बना ली. 22 विधायकों को खरीद लिया गया.' वहीं उन्होंने यह भी कहा, 'एक गद्दार कांग्रेस में भी मौजूद था, उसका परिवार तो पीढ़ियों से देश के साथ गद्दारी करता हुआ आया है. इस बार 24 विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी विजय होगी और प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनायेगी.' इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी अपना संबोधन दिया.

इस अवसर में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, तराना के विधायक महेश परमार, घट्टिया के विधायक रामलाल मालवीय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

आगर मालवा। बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकाले जाने का मामला अब गरमा रहा है. सवारी निकालने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने 10 जुलाई को गांधी उपवन स्थित सामुदायिक भवन में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ तंज कसा. इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर अवधेश शर्मा को संबोधित कर एसडीएम महेंद्र कवचे को ज्ञापन सौंपा गया.

इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कलेक्टर पर निशान साधते हुए हुए कहा, 'जब जगन्नाथ भगवान की सवारी निकल सकती है, महाकाल बाबा की सवारी निकल सकती है, तो फिर कलेक्टर साहब को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने में आखिर क्या दिक्कत आ रही है.' उन्होंने यह भी कहा, 'अगर कलेक्टर यह शाही सवारी नहीं निकालने दे रहे हैं तो अपना ट्रांसफर कहीं और जाकर करवा लें. बाबा बैजनाथ की सवारी तो निकलकर ही रहेगी.'

इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने मानव तस्करी कर प्रदेश में सरकार बना ली. 22 विधायकों को खरीद लिया गया.' वहीं उन्होंने यह भी कहा, 'एक गद्दार कांग्रेस में भी मौजूद था, उसका परिवार तो पीढ़ियों से देश के साथ गद्दारी करता हुआ आया है. इस बार 24 विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी विजय होगी और प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनायेगी.' इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी अपना संबोधन दिया.

इस अवसर में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, तराना के विधायक महेश परमार, घट्टिया के विधायक रामलाल मालवीय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.