आगर-मालवा। युवा दिवस के अवसर पर सुसनेर के उत्कृष्ट स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों व शिक्षकों ने एक साथ पंक्ति में खड़े होकर सूर्य नमस्कार किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया .
कार्यक्रम में राज्य सरकार के संदेश को भी रेडियो पर सभी को सुनाया गया, जिसके बाद निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत व मध्यप्रदेश गान के बाद 3 चरणों में सूर्य नमस्कार किया गया. कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार के अलावा कई आसन और प्राणायाम भी किये गए. इस कार्यक्रम में बच्चों को प्रतिदिन सूर्यनमस्कार करने का संकल्प भी दिलाया गया.
रविवार का अवकाश होने के बावजूद बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे. इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ भी मौजूद था.