आगर। सुसनेर में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में खलल पड़ गया है. भारी बारिश के चलते स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन स्थल मिडिल स्कूल ग्राउंड कीचड में तब्दील हो गया है.
सुसनेर के मिडिल स्कूल ग्राउंड में सभी स्कूलो के बच्चे एकत्रित होते हैं और इसी ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. लेकिन लगातार हो रही बारिश से प्रशासन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कीचड़ हो जाने से छात्रों और शिक्षकों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. आयोजन स्थल में अव्यवस्था होने से बच्चों के अभिवावक भी अपने बच्चों को ग्राउंड में नहीं भेजना चाहते हैं.