आगर। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में कई गरीब परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते उनकी मदद करने के लिए लोगों को न्याय दिलाने वाले आगर जिले के सुसनेर न्यायाधीश भी अब आगे आए हैं. गुरूवार को न्यायाधीशों ने डग रोड पर रहने वाले गरीब मजदूर परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी है.
अपर और जिला सत्र न्यायाधीश और तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष मेरी मार्गेड फ्रांसिस डेविड के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 के लोकेन्द्रसिंह और अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश अनुराग सिंह सुमन की मौजूदगी में 20 परिवारों के लगभग 60 सदस्यों को खाद्य सामग्री वितरित की गई.
यहां पर सामग्री बांटने के साथ ही न्यायालय परिवार ने सभी मजदूर परिवारों को कोरोना महामारी से बचाव के सम्बंध में जानकारी भी दी. इस मौके पर लोक अभियोजक पवन सोलंकी, नायब नाजीर संजय जैन, न्यायालयीन कर्मचारी सुनिल परमार, दामोदर जोशी, पुरूर्षोत्तम एवं दीपक आदि मौजूद थे.