ETV Bharat / state

उज्जैन के बाद आगर में लव जिहाद! इरफान ने रोहन बनकर हिंदू महिला से की शादी, इस्लाम नहीं कबूला तो तोड़ दी रीढ़ की हड्‌डी - लव जिहाद के खिलाफ कानून

आगर जिले के सुसनेर (Susner) से लव जिहाद (Love jihad) का दिल दहला देने वाला मामला (Case) सामने आया है, जहां 3 साल पहले इरफान (Irfan) नामक युवक ने रोहन (Rohan) बनकर एक युवती को अपने प्रेम जाल (Love Jihad) में फंसा लिया. आरोपी ने दिखावे के लिए हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी रचा ली, लेकिन इरफान का असली चेहरा तब सामने आया, जब उसने शादी के बाद महिला से जबरन निकाह (Nikaah) किया, और इसके बाद महिला के द्वारा इस्लाम (Islam) कबूल न करने पर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.

love jihad case
लव जिहाद
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 12:26 PM IST

आगर। प्रदेश में लव जिहाद (Love jihad) के खिलाफ सख्त कानून के बाद भी नए मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला आगर जिले के सुसनेर (Susner) का है, जहां 3 साल पहले इरफान (Irfan) नामक युवक ने रोहन (Rohan) बनकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोपी ने दिखावे के लिए हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी रचा ली, लेकिन इरफान का असली चेहरा तब सामने आया, जब उसने शादी के बाद महिला से जबरन निकाह (Nikaah) किया, और उसका नाम बदलकर आलिया बी (Alia B) रख दिया.

लव जिहाद का मामला


हर दिन करता था प्रताड़ित
आरोपी इरफान (Irfan) निकाह (Nikaah) के बाद युवती को लगातार इस्माल (Islam) कबूल करने के लिए प्रताड़ित (harassed) करता रहा. हालांकि दोनों को शादी के बाद एक बेटा और बेटी भी हुए. आरोपी ने जुल्म की सारी इंतहा पार करते हुए युवती को इस्माल (Islam) कबूल करने को लेकर इतना पीटा कि उसकी रीढ़ की हड्‌डी तक टूट गई. अब आलम ये है कि युवती बिना सहारे के अपने कदमों पर खड़ी भी नहीं हो सकती.

Love Jihad: ऋषभ बन शौकत ने एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए दबाव डाला तो बोला मेरा निकाह हो चुका है, एक बच्चा भी है


इरफान ने रोहन बनकर की थी दोस्ती
युवती पर जुल्म की इंतहा होती रही और वो सहती रही, लेकिन जब मामले की भनक कुछ संगठनों को लगी तो वे थाने पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कराई. इसके बाद युवती सुसनेर थाने एफआईआर (FIR) दर्ज कराने पहुंची. शुजालपुर की रहने वाली युवती ने सिलसिलेवार तरीके से पूरी बात बताई. महिला ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई के दौरान रोहन से मिली (इरफान ने ही अपना नाम बदलकर रोहन रख लिया था) और दोनों की बीच दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों ने शादी में रचा ली.

शादी के बाद इस्लाम कबूलने का दबाव
हालांकि, ये शादी घर से भागकर की गई थी, क्योंकि घर वाले किसी भी कीमत पर शादी नहीं होने देते. महिला अपने साथ 2 लाख रुपए भी लेकर इरफान के साथ भागी थी. शादी के करीब दो साल बाद उन्हें एक बेटा और बेटी भी हुए. फरवरी, 2021 में इरफान ने महिला पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया और कबूल भी करवा लिया.

इस्लाम कबूल न करने पर तोड़ी कमर की हड्डी
युवती के साथ मारपीट का मामला तब और गंभीर हो गया जब वो इरफान के साथ उसके घर सुसनेर आकर रहने लगी. यहां उसे इरफान और उसके परिवार की ओर से इस्लाम के मुताबिक रहने के लिए प्रताड़ित (harassed) किया जाने लगा. युवती के दिन की शुरूआत मारपीट के साथ होती थी, क्योंकि उसे पल-पल इस्लाम के हिसाब से चलने के लिए कहा जाता था. इरफान के बार-बार कहने के बाद भी युवती अपने-आप को पूरी तरह से इस्लाम के मुताबिक नहीं कर पा रही थी, फिर एक दिन इरफान ने गुस्से में आकर इतना पीटा की उसकी कमर की हड्डी टूट गई. अब हालत ये है कि युवती ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती है.

आरोपी पर लव जिहाद का केस दर्ज
इतना ही नहीं इरफान ने युवती के घर से बाहर निकले पर भी पाबंदी लगा दी थी, फिर 19 अगस्त के दिन मौका पाकर युवती अपने माता-पिता के यहां पहुंच गई. जहां उसने खुद पर गुजरी हर बात बयां की. जिसके बाद पीड़ित महिला और उसके परिजनों ने 24 अगस्त को सुसनेर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. सुसनेर टीआई राजीव उइके के मुताबिक, मामले में मारपीट और लव जिहाद का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

आगर। प्रदेश में लव जिहाद (Love jihad) के खिलाफ सख्त कानून के बाद भी नए मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला आगर जिले के सुसनेर (Susner) का है, जहां 3 साल पहले इरफान (Irfan) नामक युवक ने रोहन (Rohan) बनकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोपी ने दिखावे के लिए हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी रचा ली, लेकिन इरफान का असली चेहरा तब सामने आया, जब उसने शादी के बाद महिला से जबरन निकाह (Nikaah) किया, और उसका नाम बदलकर आलिया बी (Alia B) रख दिया.

लव जिहाद का मामला


हर दिन करता था प्रताड़ित
आरोपी इरफान (Irfan) निकाह (Nikaah) के बाद युवती को लगातार इस्माल (Islam) कबूल करने के लिए प्रताड़ित (harassed) करता रहा. हालांकि दोनों को शादी के बाद एक बेटा और बेटी भी हुए. आरोपी ने जुल्म की सारी इंतहा पार करते हुए युवती को इस्माल (Islam) कबूल करने को लेकर इतना पीटा कि उसकी रीढ़ की हड्‌डी तक टूट गई. अब आलम ये है कि युवती बिना सहारे के अपने कदमों पर खड़ी भी नहीं हो सकती.

Love Jihad: ऋषभ बन शौकत ने एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए दबाव डाला तो बोला मेरा निकाह हो चुका है, एक बच्चा भी है


इरफान ने रोहन बनकर की थी दोस्ती
युवती पर जुल्म की इंतहा होती रही और वो सहती रही, लेकिन जब मामले की भनक कुछ संगठनों को लगी तो वे थाने पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कराई. इसके बाद युवती सुसनेर थाने एफआईआर (FIR) दर्ज कराने पहुंची. शुजालपुर की रहने वाली युवती ने सिलसिलेवार तरीके से पूरी बात बताई. महिला ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई के दौरान रोहन से मिली (इरफान ने ही अपना नाम बदलकर रोहन रख लिया था) और दोनों की बीच दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों ने शादी में रचा ली.

शादी के बाद इस्लाम कबूलने का दबाव
हालांकि, ये शादी घर से भागकर की गई थी, क्योंकि घर वाले किसी भी कीमत पर शादी नहीं होने देते. महिला अपने साथ 2 लाख रुपए भी लेकर इरफान के साथ भागी थी. शादी के करीब दो साल बाद उन्हें एक बेटा और बेटी भी हुए. फरवरी, 2021 में इरफान ने महिला पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया और कबूल भी करवा लिया.

इस्लाम कबूल न करने पर तोड़ी कमर की हड्डी
युवती के साथ मारपीट का मामला तब और गंभीर हो गया जब वो इरफान के साथ उसके घर सुसनेर आकर रहने लगी. यहां उसे इरफान और उसके परिवार की ओर से इस्लाम के मुताबिक रहने के लिए प्रताड़ित (harassed) किया जाने लगा. युवती के दिन की शुरूआत मारपीट के साथ होती थी, क्योंकि उसे पल-पल इस्लाम के हिसाब से चलने के लिए कहा जाता था. इरफान के बार-बार कहने के बाद भी युवती अपने-आप को पूरी तरह से इस्लाम के मुताबिक नहीं कर पा रही थी, फिर एक दिन इरफान ने गुस्से में आकर इतना पीटा की उसकी कमर की हड्डी टूट गई. अब हालत ये है कि युवती ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती है.

आरोपी पर लव जिहाद का केस दर्ज
इतना ही नहीं इरफान ने युवती के घर से बाहर निकले पर भी पाबंदी लगा दी थी, फिर 19 अगस्त के दिन मौका पाकर युवती अपने माता-पिता के यहां पहुंच गई. जहां उसने खुद पर गुजरी हर बात बयां की. जिसके बाद पीड़ित महिला और उसके परिजनों ने 24 अगस्त को सुसनेर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. सुसनेर टीआई राजीव उइके के मुताबिक, मामले में मारपीट और लव जिहाद का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.