आगर माला। जिले के सुसनेर में आज से स्थानीय प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सब्जी मंडी बंद करवा दिया गया है. एक स्थान पर सब्जी मंडी लगाने की बजाय विक्रेताओं के द्वारा वार्डो में घर-घर जाकर के सब्जी बेची जा रही है. इससे सभी सब्जियां घर पर ही लोगों को आसानी से मिल जा रही हैं और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, आगर मालवा जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी सब्जी मंडियों में भीड़ देखी जा रही थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले की सब्जी मंडियों को बंद कर दिया है. प्रशासन ने करीब 60 सब्जी विक्रेताओं को पास जारी किए गए हैं. जिसके तहत 1 वार्ड में तीन से चार सब्जी व्यापारी सब्जी बेच सकते हैं. यह निर्णय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से लिया गया है.
आगर मालवा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 11 मामले सामने आने के बाद, जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए यह निर्णय लिया है. सोमवार को नगर के वार्ड में उचित सब्जी विक्रेताओं ने हाथ-ठेलों और अन्य माध्यमों से वार्ड में घूम- घूम कर सब्जी बेची जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते लोग दिखाइ दिये. नगर परिषद के वार्डों में तैनात किए कर्मचारी दुकानदारों के पास भी चेक किए गए.