आगर मालवा। आगर जिले में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मंगलवार को घर-घर विराजे गणपति बप्पा का लोगों ने विसर्जन किया. लेकिन कोरोना काल के चलते हर बार की तरह इस बार गणेश विसर्जन फीका रहा. नगर पालिका की ओर से गणपति विसर्जन की सुविधा सारंगपुर मार्ग स्थित परसूखेड़ी तालाब पर की गई थी.
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार गणेश उत्सव सादगी के साथ मनाया गया. लोगों ने घरों में ही गणपति बप्पा की पूजा की. वहीं मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर भी गणपति विदाई धूमधाम से नहीं मनाई गई. नगर पालिका ने शहर में 6 वाहनों के माध्यम से घर-घर से गणपति की प्रतिमाएं एकत्रित कर परसुखेड़ी तालाब में विसर्जित की. विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए थे. यहां केवल नगर पालिका के कर्मचारियों को ही तालाब के अंदर जाकर गणपति विसर्जन की अनुमति थी. किसी अन्य व्यक्ति को तालाब में नहीं जाने दिया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ की एक टीम पूरे समय मौके पर तैनात रही. साथ ही पुलिसकर्मियों की भी यहां तैनाती की गई.