आगर। वैसे तो जिलें समेत अंचल में कई परिवार है किन्तु छोटे से शहर सुसनेर में एक परिवार ऐसा भी है, नेत्र रोगीयों की सेवा के लिए विगत 13 वर्षो से काम कर रहा है और इन्हें सेवा परिवार के नाम से भी जाना जाता है.
इस सेवा से कई समाजसेवी जुड़े हुए हैं, जिनमें से कोई प्रतिष्ठित नागरीक है तो कोई किसान व रिटायर्ड शिक्षक. प्रत्येक माह के सोमवार पर आयोजित होने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर में अपनी सेवा देकर नेत्र रोगीयों की मदद करते है. वहीं इस नेत्र शिविर में विदिशा जिले का श्री सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट सहयोगी होता है. इस शिविर के माध्यम से 13 वर्षो में अभी तक 1 लाख से भी अधिक रोगीयो की जांच कर उनको लाभ पहुंचा चुके हैं, वहीं इनमे से 25 हजार से भी अधिक रोगीयो का मोतीयािबंद का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जा चुका है.
सेवा परिवार के संयोजक द्वारकादास लड्डा के अनुसार इस कार्य में आनन्दपुर चिकित्सालय से 10 डॉक्टरो की टीम आकर मरीजो की जांच कर ऑपरेशन योग्य मरीजो का चयन करती है, इसके बाद इन मरीजो को ऑपरेशन के लिए नि:शुल्क आनन्दपुर ले जाकर ऑपरेशन करवाया जाता है और साथ ही उन्हें चश्मा और दवाईयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है.