ETV Bharat / state

सेवा परिवार जो 13 सालों से कर रहा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन - सेवा परिवार

आगर में है एक ऐसा परिवार जो पिछले 13 सालों से लगातार नेत्र रोगियों की सेवा कर रहा है और इन्हें सेवा परिवार के नाम से भी जाना जाता है.

सेवा परिवार कर रहा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 4:03 PM IST

आगर। वैसे तो जिलें समेत अंचल में कई परिवार है किन्तु छोटे से शहर सुसनेर में एक परिवार ऐसा भी है, नेत्र रोगीयों की सेवा के लिए विगत 13 वर्षो से काम कर रहा है और इन्हें सेवा परिवार के नाम से भी जाना जाता है.
इस सेवा से कई समाजसेवी जुड़े हुए हैं, जिनमें से कोई प्रतिष्ठित नागरीक है तो कोई किसान व रिटायर्ड शिक्षक. प्रत्येक माह के सोमवार पर आयोजित होने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर में अपनी सेवा देकर नेत्र रोगीयों की मदद करते है. वहीं इस नेत्र शिविर में विदिशा जिले का श्री सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट सहयोगी होता है. इस शिविर के माध्यम से 13 वर्षो में अभी तक 1 लाख से भी अधिक रोगीयो की जांच कर उनको लाभ पहुंचा चुके हैं, वहीं इनमे से 25 हजार से भी अधिक रोगीयो का मोतीयािबंद का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जा चुका है.

सेवा परिवार कर रहा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन


सेवा परिवार के संयोजक द्वारकादास लड्डा के अनुसार इस कार्य में आनन्दपुर चिकित्सालय से 10 डॉक्टरो की टीम आकर मरीजो की जांच कर ऑपरेशन योग्य मरीजो का चयन करती है, इसके बाद इन मरीजो को ऑपरेशन के लिए नि:शुल्क आनन्दपुर ले जाकर ऑपरेशन करवाया जाता है और साथ ही उन्हें चश्मा और दवाईयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है.

आगर। वैसे तो जिलें समेत अंचल में कई परिवार है किन्तु छोटे से शहर सुसनेर में एक परिवार ऐसा भी है, नेत्र रोगीयों की सेवा के लिए विगत 13 वर्षो से काम कर रहा है और इन्हें सेवा परिवार के नाम से भी जाना जाता है.
इस सेवा से कई समाजसेवी जुड़े हुए हैं, जिनमें से कोई प्रतिष्ठित नागरीक है तो कोई किसान व रिटायर्ड शिक्षक. प्रत्येक माह के सोमवार पर आयोजित होने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर में अपनी सेवा देकर नेत्र रोगीयों की मदद करते है. वहीं इस नेत्र शिविर में विदिशा जिले का श्री सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट सहयोगी होता है. इस शिविर के माध्यम से 13 वर्षो में अभी तक 1 लाख से भी अधिक रोगीयो की जांच कर उनको लाभ पहुंचा चुके हैं, वहीं इनमे से 25 हजार से भी अधिक रोगीयो का मोतीयािबंद का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जा चुका है.

सेवा परिवार कर रहा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन


सेवा परिवार के संयोजक द्वारकादास लड्डा के अनुसार इस कार्य में आनन्दपुर चिकित्सालय से 10 डॉक्टरो की टीम आकर मरीजो की जांच कर ऑपरेशन योग्य मरीजो का चयन करती है, इसके बाद इन मरीजो को ऑपरेशन के लिए नि:शुल्क आनन्दपुर ले जाकर ऑपरेशन करवाया जाता है और साथ ही उन्हें चश्मा और दवाईयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है.

Intro:आगर। वैसे तो जिलें समेत अंचल में कई परिवार है, किन्तु छोटे से शहर सुसनेर में एक परिवार ऐसा भी है जो नेत्र रोगीयों के लिए सेवा के लिए विगत 13 वर्षो से कार्यरत है। नाम है सेवा परिवार, जिसमें कई समाजसेवी जूडे हुएं है इनमें से कोई प्रतिष्ठित नागरीक है तो कोई किसान व िरटायर्ड शिक्षक। प्रत्येक माह के एक सोमवार पर आयोजित होने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर में अपनी सेवा देकर नेत्र रोगीयों की मदद करते है। सुसनेर का यह सेवा परिवार पिछले 13 सालों से श्री खेडापति हनुमान मठ मंदिर में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवा रहा है। इस नेत्र शिविर में विदिशा जिले का श्री सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट आनंदपुर सहयोगी होता है। इस शिविर के माध्यम से 13 वर्षो में अभी तक 1 लाख से भी अधिक रोगीयो की जांच कर उनको लाभान्वित किया जा चुका है। इनमें से 25 हजार से भी अधिक रोगीयो का मोतीयािबंद का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जा चुका है।Body:सेवा परिवार के संयोजक द्वारकादास लड्डा के अनुसार इस कार्य में आनन्दपुर चिकित्सालय से 10 डॉक्टरो की टीम आकर मरीजो की जांच कर ऑपरेशन योग्य मरीजो का चयन करती है। इसके बाद इन मरीजो को ऑपरेशन के लिए नि:शुल्क आनन्दपुर ले जाकर उनका ऑपरेशन करवाया जाकर उन्है चश्मा और दवाईयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। उसके बाद उन्है पुन: सुसनेर शिविर स्थल पर छोड दिया जाता है। सोमवार को 142 में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 415 लोगो को परामर्श दिया गया है। करीब 180 लोग ऑपरेशन के लिए चयनीत किए गए है। जिसमें 171 को ऑपरेशन के लिए अानंदपुर भेजा गया है।Conclusion:2006 से हुई थी शिविर की शुरूआत

जून 2006 में इस शिविर की शुरूआत की गई थी। तब शिविर में आने वाले मरीजो की संख्या मात्र 40 थी जो आज प्रति शिविर 500 से भी अधिक पहुंच चुकी है। प्रत्येक माह के पहले सोमवार को सेवा परिवार इस शिविर का आयोजन करता है। सेवा परिवार के संयोजक द्वारकादास लड्डा के अनुसार क्षैत्र के ग्राम डिगोन में उनके एक परिचित की बालिका की आंख में खेल के दौरान लकडी से चौट लग गई थी। सभी दूर डॉक्टर सही तरीके से उसका इलाज नही कर पा रहे थे। जानकारी लगने पर उस बालिका को सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट आनंदपुर ले गए जहां इलाज के बाद बालिका की आंख ठीक हो गई। जिसके बाद उन्होने किसान नारायणसिंह, रिटायर्ड शिक्षक दुर्गाप्रसाद सहारिया, राधेश्याम जोशी, महेन्द्र चौहान, शिवनारायण शर्मा, शंकरलाल सोनी, भूपेन्द्र सांवला के साथ मिलकर नगर में सेवा परिवार की नींव रखी।

दो बार हार्ट शिविर का भी आयोजन

सेवा परिवार के द्वारा नगरीय क्षैत्र में हार्ट रोगीयो के लिए दो बार शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें साल हॉस्पिटल अहमदाबाद के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल जैन और उनकी टीम के द्वारा मरीजो की जांच कर उनका इलाज किया गया है।

विज्युअल- शिविर के दौरान नेत्र राेगीयो की जांच करते हुए डॉक्टर।
नि:शुल्क परामर्श के लिए के लिए रोगियों की लगी कतार।
इस तरह डेस्क लगाकर सेवा परिवार करता है रोगीयों की मदद।


बाईट- गोमती बाई, नेत्र रोगी, मोड़ी।
बाईट- अंतरसिंह, नेत्र रोगी, सिरपोई।
बाईट- द्वारकादास लड्डा, संयोजक सेवा परिवार सुसनेर।
बाईट- डॉक्टर जीतू शर्मा, केम्प प्रभारी, श्री सदगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट आनन्दपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.