ETV Bharat / state

कोरोना से मुक्ति के लिए किसान संघ का आह्वान, 15 हजार से ज्यादा घरों में की गई भगवान बलराम की पूजा

आगर में मध्यप्रदेश भारतीय किसान संघ के आह्वान पर किसानों ने भगवान बलराम की पूजा कर बलराम चालीसा पाठ किया. इसमें हजारों की संख्या में किसान परिवारों ने हिस्सा लिया.

author img

By

Published : May 13, 2020, 8:00 AM IST

Farmers worshiped Lord Balarama in Agar
भगवान बलराम की पूजा

आगर। प्रदेशभर में मध्यप्रदेश भारतीय किसान संघ के द्वारा कोरोना से मुक्ति के लिए कृषि के देवता भगवान बलराम की पूजा का आह्वान किसानों ने किया है. वहीं मालवा प्रांत में 15 हजार 230 किसान परिवारों ने भगवान बलराम की पूजा कर बलराम चालीसा पाठ किया गया. जिसमें 15 हजार पुरुष तो 13 हजार 500 महिलाएं 8500 बच्चे शामिल हुए. किसान संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं और किसानों ने अपने घरों पर सपरिवार भगवान बलराम की पुजा कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की है.

Farmers worshiped Lord Balarama in Agar
भगवान बलराम की पूजा

किसान संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश के साथ ही मंगलवार को आगर के सुसनेर व ग्रामीण अंचल में सैकड़ों किसानों ने सपरिवार अपने घरों में आज सुबह भगवान बलराम की पूजा की. हाथों में हल लेकर किसानों के हित में कार्य करने वाले भगवान बलराम की पूजा विधिविधान के साथ क्षेत्र के किसानों और भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने की इस दौरान सभी ने अपने घर पर भगवान बलराम के चित्र पर माल्यापर्ण किया. उसके बाद द्वीप प्रज्वलित कर करीब एक घंटे तक देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए पूजा अर्चना व प्रार्थना की.

Farmers worshiped Lord Balarama in Agar
भगवान बलराम की पूजा

भारतीय किसान संघ के संयोजक रमेश दांगी के अनुसार पूरे प्रदेशभर में आज के दिन देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए किसानो ने अपने घरो में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन के साथ भगवान बलराम की पूजा कर बलराम चालीसा पाठ किया है. किसान संघ के आह्वान पर लॉकडाउन का पालन करते हुए सुबह 8 बजे किसान परिवारों में कृषि देवता भगवान बलराम की पूजा कर कोरोना महामारी से बचाव के लिये प्रार्थना की गई. दांगी ने कहा कि इस भीषण संकट से समाज को उठाने का साहस प्रदान और बचाव हेतु भगवान बलराम शक्ति दे.

Farmers worshiped Lord Balarama in Agar
भगवान बलराम की पूजा

आगर। प्रदेशभर में मध्यप्रदेश भारतीय किसान संघ के द्वारा कोरोना से मुक्ति के लिए कृषि के देवता भगवान बलराम की पूजा का आह्वान किसानों ने किया है. वहीं मालवा प्रांत में 15 हजार 230 किसान परिवारों ने भगवान बलराम की पूजा कर बलराम चालीसा पाठ किया गया. जिसमें 15 हजार पुरुष तो 13 हजार 500 महिलाएं 8500 बच्चे शामिल हुए. किसान संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं और किसानों ने अपने घरों पर सपरिवार भगवान बलराम की पुजा कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की है.

Farmers worshiped Lord Balarama in Agar
भगवान बलराम की पूजा

किसान संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश के साथ ही मंगलवार को आगर के सुसनेर व ग्रामीण अंचल में सैकड़ों किसानों ने सपरिवार अपने घरों में आज सुबह भगवान बलराम की पूजा की. हाथों में हल लेकर किसानों के हित में कार्य करने वाले भगवान बलराम की पूजा विधिविधान के साथ क्षेत्र के किसानों और भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने की इस दौरान सभी ने अपने घर पर भगवान बलराम के चित्र पर माल्यापर्ण किया. उसके बाद द्वीप प्रज्वलित कर करीब एक घंटे तक देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए पूजा अर्चना व प्रार्थना की.

Farmers worshiped Lord Balarama in Agar
भगवान बलराम की पूजा

भारतीय किसान संघ के संयोजक रमेश दांगी के अनुसार पूरे प्रदेशभर में आज के दिन देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए किसानो ने अपने घरो में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन के साथ भगवान बलराम की पूजा कर बलराम चालीसा पाठ किया है. किसान संघ के आह्वान पर लॉकडाउन का पालन करते हुए सुबह 8 बजे किसान परिवारों में कृषि देवता भगवान बलराम की पूजा कर कोरोना महामारी से बचाव के लिये प्रार्थना की गई. दांगी ने कहा कि इस भीषण संकट से समाज को उठाने का साहस प्रदान और बचाव हेतु भगवान बलराम शक्ति दे.

Farmers worshiped Lord Balarama in Agar
भगवान बलराम की पूजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.