आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा तहसील के ग्राम गोयल के किसान सुंदर यादव के खेत में अचानक आग लगने से खेत में रखा करीब 100 बोरी गेहूं जलकर खाक हो गया.
बता दें की किसान सुंदर यादव के खेत में रखा करीब 100 बोरी गेहूं जिसे खेत से कटाई कर मशीन से निकालने के लिए इकट्ठा करके रखा गया था, जिसमें अचानक से आग लग गई और गेहूं जलकर खाक हो गया. नष्ट हुई फसल की कीमत डेढ़ से दो लाख के लगभग बताई जा रही है.