आगर। इन दिनों जिलेभर के किसान गेहूं उपार्जन केंद्र में गेहूं खरीदी नहीं होने से काफी नाराज हैं. शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कॉटन प्रेस स्थित मार्केटिंग सोसायटी के उपार्जन केंद्र पर किसानों ने खरीदी नहीं होने पर जमकर हंगामा कर दिया.
साथ ही खरीदी केंद्र के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को समझाया और द्वार से ताला खुलवाया.
बता दें कि आगर की मार्केटिंग सोसायटी के खरीदी केंद्र पर पिछले 4-5 दिनों से बारदाना की कमी के चलते खरीदी नही हो पा रही है. ऐसे में किसान 4 दिन से परेशान हो रहे हैं. शुक्रवार को भी जब खरीदी नही हुई तो किसानों का सब्र टूट गया और किसान आक्रोशित हो गए.
गुस्साए किसानों ने नारेबाजी करते हुए खरीदी केंद्र के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. जिसकी सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी हितेश पाटिल भी बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया.
तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने बताया कि अभी आगे से ही बारदाना की कमी आ रही है. वहीं आगर के लिए बारदाना निकल चुके हैं, शाम तक पहुंच जाएंगे. साथ ही जल्द ही खरीदी शुरू हो जाएगी. किसानों को समझाया गया है और वही अन्य दूसरी परेशानियां भी निर्मित हो रही थी उनका निराकरण भी किया गया है.