आगर मालवा। जिले में मिशन-100 योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं के बच्चों का परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम लाने के लिए शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल तनोड़िया में गैर आवासीय कैंप आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए हर दिन 10वीं कक्षा की विशेष तौर पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक क्लास लगाई जा रही है.
जिसमें 45 छात्रों को चयनित कर शासन की मंशानुरूप उन्हें परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत जिले के तीन स्कूल चयनित किये गए हैं. बता दें कि प्रदेश में एक हजार बच्चों का कक्षा दसवीं में बेहतर परिणाम लाने के लिए मिशन एक हजार योजना लाई गई. इसके अंतर्गत जिले के तनोड़िया, कानड़ और मोड़ी के हायर सेकेंडरी स्कूलों का चयन किया गया है.
तनोड़िया शासकीय हायर सेकेंडरी के प्राचार्य ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि कक्षा दसवीं के 45 बच्चों को परीक्षा के लिए विशेष तैयारी करवाने के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अतिरिक्त क्लास लगाई जा रही है. बच्चों के लिये यही पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है. वही ये कक्षाएं 19 फरवरी तक जारी रहेगी.