ETV Bharat / state

जिले की ईवीएम मशीनों का होगा नष्टीकरण, अधिकारियों की निगरानी में भेजी गईं तिरुपति - ईवीएम मशीन आगर

आगर जिले की ईवीएम मशीनों का नष्टीकरण किया जाएगा. सभी ईवीएम मशीनों को नष्टीकरण के लिए तिरुपति के लिए भेज दिया गया है. इन मशीनों के जरिये जिले में विभिन्न प्रकार के चुनाव हुए थे.

EVM machines will be destroyed in agar
ईवीएम मशीनों का होगा नष्टीकरण
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:29 PM IST

आगर मालवा। आगर जिले में होने वाले विभिन्न चुनावों में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों का नष्टीकरण किया जाएगा. सोमवार को ईवीएम मशीनों से भरे एक कंटेनर को अधिकारियों की निगरानी में नष्टीकरण के लिए तिरुपति के लिए रवाना किया गया. वहां पर सम्बंधित स्थान पर आगर से गए अधिकारियों के समक्ष ईवीएम मशीनों को नष्ट किया जाएगा.

EVM machines will be destroyed in agar
ईवीएम मशीनों का होगा नष्टीकरण

चुनाव में ईवीएम मशीनों के चलन के समय से ही ये मशीनें जिले में लाई गई थीं. करीब 1430 मशीनों के जरिये जिले में विभिन्न प्रकार के चुनाव सम्पन्न होते थे. लेकिन काफी समय से ये मशीनें खराब अवस्था में पुराने कलेक्टर कार्यालय के ईवीएम हाल में बतौर कड़ी सुरक्षा के बीच रखी हुई थीं. ऐसे में सोमवार को 140 पेटियों में करीब 1430 ईवीएम मशीनों को कंटेनर में भरकर तिरुपति पहुंचाया गया. मशीनों के कंटेनर के साथ नोडल अधिकारी के रूप में एक तहसीलदार के साथ ही करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी तिरुपति रवाना हुए.

वर्तमान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए करीब 1500 नई ईवीएम मशीनें नवीन कलेक्टर परिसर स्थित ईवीएम भवन में रखी हुई है. यहां पर सुरक्षा को लेकर हर समय पुलिस की तैनाती रहती है.

आगर मालवा। आगर जिले में होने वाले विभिन्न चुनावों में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों का नष्टीकरण किया जाएगा. सोमवार को ईवीएम मशीनों से भरे एक कंटेनर को अधिकारियों की निगरानी में नष्टीकरण के लिए तिरुपति के लिए रवाना किया गया. वहां पर सम्बंधित स्थान पर आगर से गए अधिकारियों के समक्ष ईवीएम मशीनों को नष्ट किया जाएगा.

EVM machines will be destroyed in agar
ईवीएम मशीनों का होगा नष्टीकरण

चुनाव में ईवीएम मशीनों के चलन के समय से ही ये मशीनें जिले में लाई गई थीं. करीब 1430 मशीनों के जरिये जिले में विभिन्न प्रकार के चुनाव सम्पन्न होते थे. लेकिन काफी समय से ये मशीनें खराब अवस्था में पुराने कलेक्टर कार्यालय के ईवीएम हाल में बतौर कड़ी सुरक्षा के बीच रखी हुई थीं. ऐसे में सोमवार को 140 पेटियों में करीब 1430 ईवीएम मशीनों को कंटेनर में भरकर तिरुपति पहुंचाया गया. मशीनों के कंटेनर के साथ नोडल अधिकारी के रूप में एक तहसीलदार के साथ ही करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी तिरुपति रवाना हुए.

वर्तमान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए करीब 1500 नई ईवीएम मशीनें नवीन कलेक्टर परिसर स्थित ईवीएम भवन में रखी हुई है. यहां पर सुरक्षा को लेकर हर समय पुलिस की तैनाती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.