आगर। सुसनेर में सोमवार को ईद उल फितर मनाया गया. हर बार ईद के मौके पर लोग गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते ईद पर गले मिलना मुमकिन नहीं था, ऐसे में लोग हाथ जोड़कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए, इस ईद मुस्लिम समाज के लोग भले ही गले नहीं मिले, लेकिन उनके दिल जरूर मिले दिखे.
इस बार की ईद बिल्कुल अलग रही क्योंकि कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकले और दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी, जबकि ईद पर मस्जिदों व ईदगाह में केवल धर्मगुरुओं ने ही नमाज अदा की. कोविड-19 संक्रमण के खतरे के चलते ईद की मिठास फीकी जरूर रही और बाजार में चहल-पहल भी कम रहा.
बता दें कि इस बार ईद का पर्व सामाजिक दूरी के साथ मनाए जाने और घरों में ही ईद की नमाज अदा करने के लिए शहरकाजी शफीक मोहम्म्द ने पहले ही समाजजनों से अपील की थी. जिसके बाद सभी समाजजनों ने आज घरो में ही सादगी से ईद मनाई. सिवईयों की मिठास ने ईद के पर्व को और भी खास बना दिया है. लोग घरों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुएं ईद का त्यौहार मनाते हुए दिखाई दिये. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार समाजजनों ने सामाजिक दूरी बनाकर के गले न मिलते हुएं हाथ जोडकर के ईद की शुभकामनाएं दी.