आगर मालवा। लॉकडाउन के चलते इस बार 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब की 129वीं जयंती उनके अनुयायियों द्वारा घरों में ही मनाई गई. वहीं आगर जिले के सुसनेर की हरिजन कॉलोनी में रहने वाले जगदीश जादमें ने अपने घर पर बाबा साहेब की जयंती मनाई और उनके जीवन पर प्रकाश डाला.
इसी के साथ नगर सहित ग्रामीण अंचल में भी रहवासियों ने अपने घरों में ही बाबा साहेब को याद किया. जहां किसी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तो किसी ने उनके जीवन के बारे में जाना. वहीं अनुयायियों ने बताया की इस समय देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन करते हुए हमने इस बार बाबा साहेब की जयंती घरों में ही मनाई है.