आगर। कोरोना वायरस का संक्रमण अस्पताल में आने वाले मरीजों के बीच न फैले, इसके लिए प्रशासन ने सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन से 5 फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं. ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे.
सुसनेर के पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा के लिए नगर परिषद के कर्मचारी, राजस्व विभाग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने हाथों से चॉक लेकर ये गोले बनाए हैं.
बीएमओ कुलदीप सिंह राठौड़ के साथ इस पहल की शुरूआत की है. इसके तहत अस्पताल की ओपीडी के बाहर इन गोलों को बनाया गया है.