आगर मालवा। छावनी नाका स्थित गवली पुरा के मुहाने पर खराब यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बुधवार को गवली पुरा के युवा यातायात थाने पहुंचे, और स्थाई रूप से बने वाहनों के अड्डे को हटाने को लेकर एक आवेदन पुलिस अधिकारी को सौंपा.
- सड़क पर खड़े वाहनों से हादसों का खतरा
आवेदन में बताया गया कि गवली पुरा के मुहाने से जनपद पंचायत, कृषि उपज मंडी, मॉडल स्कूल, पशु चिकित्सालय सहित कई शासकीय कार्यालयों में जाने का रास्ता निकलता है, वहीं वहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पिकअप वाहन के साथ ही जेसीबी व अन्य वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है, ऐसे में दर्घटना का होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है.
बता दें कि इस स्थान पर कोटा की और जाने वाली बसों का स्टॉप भी है, ऐसे में यहां बड़ी संख्या में यात्री खड़े रहते हैं, वहीं यहां खड़े होने वाले वाहनों के कारण कई बार छोटे-मोटे हादसे भी होते रहते हैं.