आगर-मालवा। कुदरत के कहर से परेशान हुए किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने राहत राशि बांटनी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार के एक हजार करोड़ रुपए मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने किसानों को अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को मुआवजा बांटना शुरू कर दिया है. आगर मालवा जिले में लगभग 23 करोड़ राशि जारी की गई, जो अब किसानों के खाते में पहुंचनी शुरू हो गई है. अलग- अलग बैंकों के जरिए किसानों को बर्बाद हुई फसलों को मुआवजा दिया जा रहा है. बुआई के सीजन में खाद- बीच खरीदने के लिए किसान पैसे निकालने बैंक पहुंच रहे हैं. बैकों में राहात राशि निकालने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है.
बैंकों ने रोक दिए सारे काम
शुक्रवार को शहर के बैंकों में मुआवजा राशि लेने के लिए किसानों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला शाम तक चलता रहा. मुआवजा राशि वितरित करने के कार्य के चलते बैंक अन्य कार्य नहीं कर रहे हैं. जब तक मुआवजा वितरण का कार्य चलेगा, तब तक बैंकों में अन्य काम प्रभावित होंगे.
बैंक से किसानों की भीड़ संभल नहीं रही है. सुबह शाम तक किसान बैंकों में मुआवजा राशि पाने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह 11 बजे बैंक खुलने से पहले ही कतारे लग जाती हैं. घंटों लाइन में परेशान होने के बाद किसानों को अपनी मुआवजा राशि मिल रही है, तो कुछ किसानों को समय न होने के कारण अगले दिन तक के लिए वापस जाना पड़ रहा है.