आगर । सोमवार की रात एक कंटेनर चालक शहर के संकरे मार्ग में घुस गया. मार्ग संकरा होने के कारण रास्ते में खड़ी एक गाय को कंटेनर से चोट लग गई.जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.
कंटेनर की टक्कर से घायल हुई गाय, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को घेरा - आगर न्यूज
आगर में एक कंटेनर चालक गलती से शहर की संकरी गलियों में घुस गया. जिससे एक गाय के घायल हो जाने के कारण लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया.
कंटेनर की टक्कर से घायल हुई गाय
आगर । सोमवार की रात एक कंटेनर चालक शहर के संकरे मार्ग में घुस गया. मार्ग संकरा होने के कारण रास्ते में खड़ी एक गाय को कंटेनर से चोट लग गई.जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.
Intro:आगर मालवा
-- सोमवार रात एक कंटेनर ड्राइवर शहर के संकरे मार्ग में घुसकर गाय को टक्कर मारते हुवे उसे घायल करता हुआ कन्टेनर को छावनी झंडा चौक में लेकर पहुंच गया। यहाँ लोगो की भीड़ ने ड्राइवर को घेर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भीड़ को हटाकर कंटेनर को वहां निकाला।Body:बता दे कि कोटा से उज्जैन की और जा रहा एक कंटेनर क्रमांक एचआर 66 ऐ 7587 के ड्राइवर गफलत में कंटेनर को शहर में ले आया यहाँ ड्राइवर ने बीच सड़क पर एक गाय को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। टक्कर मारकर ड्राइवर भागने लगा तो लोगो ने छावनी झंडा चौक पर उसका पीछा कर उसे रोक लिया। इतने में मौके पर लोगो का मजमा लग गया। हिन्दू संघठन से जुड़े कुछ गौरक्षक भी मौके पर पहुंच गए और ड्राइवर से धमकाते हुवे उसे नीचे उतरने का कहने लगे। इस दौरान ड्राइवर कहता रहा कि वह गलती से रास्ता भटककर इधर आ गया है लेकिन भीड़ थी कि उसे नीचे उतारने में लगी रही।
बता दे कि इस दौरान ड्राइवर यह प्रमाण देता भी नजर आया कि वह हिन्दू है और उसने गाय को जानबूझकर घायल नही किया है। Conclusion:सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से पहुंची पुलिस ने भीड़ को अलग किया और ड्राइवर से पूरी जानकारी ली। ड्राइवर ने भी पुलिस को बताया कि वह रास्ता भटककर शहरी क्षेत्र में आ गया है। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से कंटेनर को संकरे मार्ग से पलटाकर हाइवे पर पहुंचाया। वही घायल गाय को नगर पालिका द्वारा उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया।
-- सोमवार रात एक कंटेनर ड्राइवर शहर के संकरे मार्ग में घुसकर गाय को टक्कर मारते हुवे उसे घायल करता हुआ कन्टेनर को छावनी झंडा चौक में लेकर पहुंच गया। यहाँ लोगो की भीड़ ने ड्राइवर को घेर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भीड़ को हटाकर कंटेनर को वहां निकाला।Body:बता दे कि कोटा से उज्जैन की और जा रहा एक कंटेनर क्रमांक एचआर 66 ऐ 7587 के ड्राइवर गफलत में कंटेनर को शहर में ले आया यहाँ ड्राइवर ने बीच सड़क पर एक गाय को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। टक्कर मारकर ड्राइवर भागने लगा तो लोगो ने छावनी झंडा चौक पर उसका पीछा कर उसे रोक लिया। इतने में मौके पर लोगो का मजमा लग गया। हिन्दू संघठन से जुड़े कुछ गौरक्षक भी मौके पर पहुंच गए और ड्राइवर से धमकाते हुवे उसे नीचे उतरने का कहने लगे। इस दौरान ड्राइवर कहता रहा कि वह गलती से रास्ता भटककर इधर आ गया है लेकिन भीड़ थी कि उसे नीचे उतारने में लगी रही।
बता दे कि इस दौरान ड्राइवर यह प्रमाण देता भी नजर आया कि वह हिन्दू है और उसने गाय को जानबूझकर घायल नही किया है। Conclusion:सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से पहुंची पुलिस ने भीड़ को अलग किया और ड्राइवर से पूरी जानकारी ली। ड्राइवर ने भी पुलिस को बताया कि वह रास्ता भटककर शहरी क्षेत्र में आ गया है। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से कंटेनर को संकरे मार्ग से पलटाकर हाइवे पर पहुंचाया। वही घायल गाय को नगर पालिका द्वारा उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया।