ETV Bharat / state

चालक-परिचालक के समर्थन में उतरी कांग्रेस, धरना स्थल पर पहुंचे NSUI प्रदेशाध्यक्ष - एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े

आगर मालवा जिले में चालक-परिचालक संघ की हड़ताल जारी है. जहां शनिवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने बस स्टैंड पहुंचकर हड़ताल का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने ने काफी देर तक चालक-परिचालकों से चर्चा की.

Congress supports bus operators strike
चालक-परिचालक के समर्थन में उतरी कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 9:43 AM IST

आगर मालवा। जिले में चालक-परिचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शनिवार को भी जिले के बस स्टैंड पर चालक-परिचालक संघ की हड़ताल जारी रही. कांग्रेस ने भी बस चालक-परिचालक की इस हड़ताल का समर्थन किया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व आगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े बस स्टैंड पहुंचे और संघ की मांगों को जायज ठहराया. वानखेड़े यहां करीब आधे घण्टे तक बैठे रहे और बस चालक व परिचालकों से मांगों को लेकर चर्चा की.

Congress supports bus operators strike
चालक-परिचालक के समर्थन में उतरी कांग्रेस

कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में चालक व परिचालक बेरोजगार हो गए थे. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. वहीं शिवराज सरकार ने बस मालिकों का 5 महीने के टैक्स माफ किए जाने की तो मांग पूरी कर दी, लेकिन बस चालक व परिचालक की मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. बस चालक-परिचालक संघ की मांग है कि उन्हें 7 हजार 500 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से 5 माह का मुआवजा दिया जाए. सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर बसों के अंदर व सामने की ओर कैमरे लगाए जाएं. साथ ही उनकी एक यूनियन का गठन किया जाए. चालक-परिचालक संघ का कहना है कि उनकी ये मांगे जब तक पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

आगर मालवा। जिले में चालक-परिचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शनिवार को भी जिले के बस स्टैंड पर चालक-परिचालक संघ की हड़ताल जारी रही. कांग्रेस ने भी बस चालक-परिचालक की इस हड़ताल का समर्थन किया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व आगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े बस स्टैंड पहुंचे और संघ की मांगों को जायज ठहराया. वानखेड़े यहां करीब आधे घण्टे तक बैठे रहे और बस चालक व परिचालकों से मांगों को लेकर चर्चा की.

Congress supports bus operators strike
चालक-परिचालक के समर्थन में उतरी कांग्रेस

कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में चालक व परिचालक बेरोजगार हो गए थे. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. वहीं शिवराज सरकार ने बस मालिकों का 5 महीने के टैक्स माफ किए जाने की तो मांग पूरी कर दी, लेकिन बस चालक व परिचालक की मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. बस चालक-परिचालक संघ की मांग है कि उन्हें 7 हजार 500 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से 5 माह का मुआवजा दिया जाए. सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर बसों के अंदर व सामने की ओर कैमरे लगाए जाएं. साथ ही उनकी एक यूनियन का गठन किया जाए. चालक-परिचालक संघ का कहना है कि उनकी ये मांगे जब तक पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.