आगर मालवा। जिले में चालक-परिचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शनिवार को भी जिले के बस स्टैंड पर चालक-परिचालक संघ की हड़ताल जारी रही. कांग्रेस ने भी बस चालक-परिचालक की इस हड़ताल का समर्थन किया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व आगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े बस स्टैंड पहुंचे और संघ की मांगों को जायज ठहराया. वानखेड़े यहां करीब आधे घण्टे तक बैठे रहे और बस चालक व परिचालकों से मांगों को लेकर चर्चा की.
कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में चालक व परिचालक बेरोजगार हो गए थे. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. वहीं शिवराज सरकार ने बस मालिकों का 5 महीने के टैक्स माफ किए जाने की तो मांग पूरी कर दी, लेकिन बस चालक व परिचालक की मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. बस चालक-परिचालक संघ की मांग है कि उन्हें 7 हजार 500 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से 5 माह का मुआवजा दिया जाए. सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर बसों के अंदर व सामने की ओर कैमरे लगाए जाएं. साथ ही उनकी एक यूनियन का गठन किया जाए. चालक-परिचालक संघ का कहना है कि उनकी ये मांगे जब तक पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.