ETV Bharat / state

दिग्विजय की गारंटी, कांग्रेस सरकार आई तो वापस लाएंगे पंचायती राज, सरपंचों, जिला व जनपद अध्यक्षों को दिए जायेंगे अधिकार - आगर मालवा में दिग्विजय सिंह की सभा

Digvijay Singh's Guarantee: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आगर विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस सरकार आई तो पंचायती राज वापस लाएंगे, सरपंचों को जिला व जनपद अध्यक्षों को उनके अधिकार दिए जाएंगे.

Digvijay Singh's meeting in Agar Malwa
आगर मालवा में दिग्विजय सिंह की सभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 2:18 PM IST

आगर मालवा में दिग्विजय सिंह की सभा

आगर। मध्यप्रदेश में दिग्गज नेता लगातार प्रदेश की विधानसभाओं के दौरे कर अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे है. साथ ही अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा भी किया जा रहा है. इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आगर मालवा जिले की आगर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस सरकार आई तो पंचायती राज दोबारा से लाया जाएगा.''

पूरे प्रदेश में जनता चाहती है बदलाव: दिग्विजय सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, ''पूरे प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है, भाजपा को हराना चाहती है. जो लोग डरे सहमे हुए थे, भयभीत थे, जिनकी जमीन नाप दी जाती थी, मकान गिरा दिए जाते थे वे लोग डरे हुए थे, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी डरे हुए थे. लेकिन जैसे ही आचार संहिता लगी लोगों का गुस्सा सामने आने लगा है. दिवाली के दूसरे दिन इतनी बढ़ी सभा मैंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखी, और ये इस बात का संकेत है कि सरकार कांग्रेस पार्टी की बन रही है.

गड़बड़ी करवाएंगे जांच: दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि, ''प्रदेश में जिन-जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, एक एक की जांच कराई जाएगी और सबक सिखाया जाएगा.'' इसके अतिरिक्त कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि, ''पंचायती राज फिर से लाया जाएगा, सरपंचों को जिला पंचायत व जनपद अध्यक्षों को अधिकार दिया जाएगा, में इस बात की गारंटी देता हूं.''

Also Read:

20 मिनट आसमान में घूमता रहा दिग्विजय का हेलीकॉप्टर: वहीं, सभा से पूर्व ही दिग्विजय सिंह का हेलीकॉप्टर करीब 20 मिनट तक लैंड नहीं कर पाया. उनका हेलीकॉप्टर बैजनाथ मंदिर के पास बने हेलीपैड पर उतरना था लेकिन सिग्नल नहीं मिलने के कारण हेलीकॉप्टर करीब 20 मिनट तक आसमान में ही घूमता रहा. पुलिस ने काफी मशक्कत की सिग्नल देने के लिए. लेकिन जब सिग्नल हेलीकॉप्टर के पायलट तक नहीं पहुंचा तो फिर कांग्रेस नेता गुड्डू लाल द्वारा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को कॉल कर डायरेक्शन बताई गई. जिसके बाद हेलीकॉप्टर करीब 20 मिनट देरी से लैंड हो पाया.

आगर मालवा में दिग्विजय सिंह की सभा

आगर। मध्यप्रदेश में दिग्गज नेता लगातार प्रदेश की विधानसभाओं के दौरे कर अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे है. साथ ही अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा भी किया जा रहा है. इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आगर मालवा जिले की आगर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस सरकार आई तो पंचायती राज दोबारा से लाया जाएगा.''

पूरे प्रदेश में जनता चाहती है बदलाव: दिग्विजय सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, ''पूरे प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है, भाजपा को हराना चाहती है. जो लोग डरे सहमे हुए थे, भयभीत थे, जिनकी जमीन नाप दी जाती थी, मकान गिरा दिए जाते थे वे लोग डरे हुए थे, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी डरे हुए थे. लेकिन जैसे ही आचार संहिता लगी लोगों का गुस्सा सामने आने लगा है. दिवाली के दूसरे दिन इतनी बढ़ी सभा मैंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखी, और ये इस बात का संकेत है कि सरकार कांग्रेस पार्टी की बन रही है.

गड़बड़ी करवाएंगे जांच: दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि, ''प्रदेश में जिन-जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, एक एक की जांच कराई जाएगी और सबक सिखाया जाएगा.'' इसके अतिरिक्त कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि, ''पंचायती राज फिर से लाया जाएगा, सरपंचों को जिला पंचायत व जनपद अध्यक्षों को अधिकार दिया जाएगा, में इस बात की गारंटी देता हूं.''

Also Read:

20 मिनट आसमान में घूमता रहा दिग्विजय का हेलीकॉप्टर: वहीं, सभा से पूर्व ही दिग्विजय सिंह का हेलीकॉप्टर करीब 20 मिनट तक लैंड नहीं कर पाया. उनका हेलीकॉप्टर बैजनाथ मंदिर के पास बने हेलीपैड पर उतरना था लेकिन सिग्नल नहीं मिलने के कारण हेलीकॉप्टर करीब 20 मिनट तक आसमान में ही घूमता रहा. पुलिस ने काफी मशक्कत की सिग्नल देने के लिए. लेकिन जब सिग्नल हेलीकॉप्टर के पायलट तक नहीं पहुंचा तो फिर कांग्रेस नेता गुड्डू लाल द्वारा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को कॉल कर डायरेक्शन बताई गई. जिसके बाद हेलीकॉप्टर करीब 20 मिनट देरी से लैंड हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.