ETV Bharat / state

नकली पुलिस बनकर लूट करने के मामले का खुलासा, तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - गांव आम्बा बडौद

आगर मालवा जिले के बडौद थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहन लूट करने के मामले का खुलासा करने में पुलिस का सफलता हाथ लगी है, मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Case of robbery solved in police uniform in Agar
पुलिस की वर्दी में लूट का मामला सुलझा
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 4:51 PM IST

आगर-मालवा। जिले के बडौद थाना अंतर्गत आने वाले आम्बा गांव में पुलिस की वर्दी पहन लूट करने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी है और उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस की ड्रेस भी बरामद कर ली गई है, जिसमें वर्दी, बेच, बेल्ट शामिल हैं.

पुलिस की वर्दी में लूट का मामला सुलझा


पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी काफी सवाल उठ रहे थे, इसलिए पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुटी हुई थी. एसपी सविता सोहाने ने बताया कि गिरफ्तार तीनों ही आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें से इरफान और कय्यूम आगर के ही रहने वाले है, वहीं एक आरोपी इसराइल राजस्थान का रहने वाला है. इनके पास से लूट के 47 हजार 5 सौ रुपये के अलावा एक बाइक बरामद की गई है.


मामला 20 दिसंबर 2019 का है, जब गांव आम्बा बडौद के रहने वाले हड़मत सिंह के साथ कुछ लोगों ने हाइवे पर तनोडिया के पास 70 हजार रुपये लूट लिए थे , उनमें से 2 लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए थे. इसकी शिकायत हड़मत सिंह ने पुलिस से की थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

आगर-मालवा। जिले के बडौद थाना अंतर्गत आने वाले आम्बा गांव में पुलिस की वर्दी पहन लूट करने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी है और उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस की ड्रेस भी बरामद कर ली गई है, जिसमें वर्दी, बेच, बेल्ट शामिल हैं.

पुलिस की वर्दी में लूट का मामला सुलझा


पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी काफी सवाल उठ रहे थे, इसलिए पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुटी हुई थी. एसपी सविता सोहाने ने बताया कि गिरफ्तार तीनों ही आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें से इरफान और कय्यूम आगर के ही रहने वाले है, वहीं एक आरोपी इसराइल राजस्थान का रहने वाला है. इनके पास से लूट के 47 हजार 5 सौ रुपये के अलावा एक बाइक बरामद की गई है.


मामला 20 दिसंबर 2019 का है, जब गांव आम्बा बडौद के रहने वाले हड़मत सिंह के साथ कुछ लोगों ने हाइवे पर तनोडिया के पास 70 हजार रुपये लूट लिए थे , उनमें से 2 लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए थे. इसकी शिकायत हड़मत सिंह ने पुलिस से की थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

Intro:आगर मालवा
-- गत दिनों पुलिस की वर्दी पहन एक ग्रामीण के साथ की गई लूट का खुलासा करते हुए एसपी सविता सोहाने ने एक प्रेसवार्ता आयोजित की। पुलिस की वर्दी पहनकर लूट करने वाले दो आरोपी के साथ ही एक अन्य आरोपी को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया। इनके पास से पुलिस की वर्दी, बेच व पुलिस द्वारा पहने जाने वाला बेल्ट भी बरामद किया गया है बता दें कि पिछले ऐक महीने से इस लूट के बाद पुलिस की छवि पर काफी दाग लग रहे थे फरियादी ने वर्दीधारी ऊपर उसके साथ लूट का आरोप लगाया था।


Body:बता दे गत माह 20 दिसंबर को बडौद थाना क्षेत्र के ग्राम आम्बा बडौद निवासी फरियादी हड़मत सिंह ने कोतवाली थाने पर आवेदन देकर बताया था कि राजमार्ग पर तनोडिया के समीप एक चार पहिया वाहन में बैठे एक व्यक्ति ने उसे रोका और उसके जेब मे रखे 70 हजार रुपये निकाल लिए इंसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो अन्य व्यक्ति बाइक पर आये। हड़मत सिंह कुछ समझ पाता इससे पहले ही तीनो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर भाग गए। फरियादी द्वारा दिये गए इस आवेदन कर बाद पुलिस की छवि काफी खराब हो रही थी। मीडिया को भी पुलिस कोई संतुष्टि जनक जवाब नही दे पा रही थी। मामला यहां तक पहुंचा की एसपी ने फरियादी से पूरे थाने के पुलिसकर्मियों की शिनाख्त करवाई जब कोई सफलता नही मिली तो एसपी के निर्देशन में बनी टीम ने सतत छानबीन के बाद इस लूट में शामिल मुख्य आरोपी इरफान पिता अजगर निवासी अर्जुन नगर आगर के साथ ही पुलिस की वर्दी में लूट करने वाले इसराइल पिता नगमा खान निवासी मोकामपुरा राजस्थान तथा कय्यूम पिता मुस्ताख़ खान निवासी आगर को पकड़ा है।


Conclusion:एसपी सविता सोहाने ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहनकर लूट करने वाले दो आरोपी तथा इसमें शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया इनके पास से 47 हजार 500 रुपये के साथ दो जोड़ी व एक बाइक जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.