आगर-मालवा। जिले के बडौद थाना अंतर्गत आने वाले आम्बा गांव में पुलिस की वर्दी पहन लूट करने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी है और उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस की ड्रेस भी बरामद कर ली गई है, जिसमें वर्दी, बेच, बेल्ट शामिल हैं.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी काफी सवाल उठ रहे थे, इसलिए पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुटी हुई थी. एसपी सविता सोहाने ने बताया कि गिरफ्तार तीनों ही आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें से इरफान और कय्यूम आगर के ही रहने वाले है, वहीं एक आरोपी इसराइल राजस्थान का रहने वाला है. इनके पास से लूट के 47 हजार 5 सौ रुपये के अलावा एक बाइक बरामद की गई है.
मामला 20 दिसंबर 2019 का है, जब गांव आम्बा बडौद के रहने वाले हड़मत सिंह के साथ कुछ लोगों ने हाइवे पर तनोडिया के पास 70 हजार रुपये लूट लिए थे , उनमें से 2 लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए थे. इसकी शिकायत हड़मत सिंह ने पुलिस से की थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.