ETV Bharat / state

आउटसोर्स कर्मचारियों ने ऊर्जस पोर्टल पर की विरोधाभासी टिप्पणी, मामला दर्ज

आगर मालवा में ऊर्जस पोर्टल विरोधाभासी टिप्पणी किए जाने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. कर्मचारियों की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारी ने कोतवाली पुलिस थाना में की थी.

case filed against three employees of electricity department
बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों पर मामला दर्ज
author img

By

Published : May 27, 2020, 2:25 PM IST

आगर मालवा। बिजली विभाग के अधिकृत ऊर्जस पोर्टल पर विरोधाभासी टिप्पणी किए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत पर तीन आउटसोर्स कर्मचारियों पर आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बिजली विभाग तीनों कर्मचारियों को पहले ही इस मामले के लिए विभाग से हटा चुका है.

बिजली बिल ज्यादा आने पर उपभोक्ताओं ने ऊर्जस पोर्टल पर शिकायत की थी. करीब 71 शिकायतें इस पोर्टल पर प्राप्त हुईं. वहीं इन शिकायतों को फोर्स क्लोज करते हुए एक मैसेज भी लिखा गया. यहां टिप्पणी करते हुए लिखा गया था कि कम बिजली बिल पाना है, बीजेपी को हराना है, कांग्रेस को लाना है, 100 में 100 रुपए बिल आना है.

जब इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आउटसोर्स कर्मचारी सतीश सोनी, कमलेश मालवीय और गोविंद राजपूत को हटा दिया. वहीं इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सहायक यंत्री ने कोतवाली थाने पर आवेदन दिया है.

बता दें कि ऊर्जस पोर्टल के आईडी पासवर्ड तीनों कर्मचारियों के साथ ही विभाग के कुछ अन्य अधिकारियों के पास भी होते हैं. बिजली विभाग के संभागीय अधिकारियों ने इस मामले में बिजली विभाग आगर के दो अधिकारियों को निलंबित भी किया था.

आगर मालवा। बिजली विभाग के अधिकृत ऊर्जस पोर्टल पर विरोधाभासी टिप्पणी किए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत पर तीन आउटसोर्स कर्मचारियों पर आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बिजली विभाग तीनों कर्मचारियों को पहले ही इस मामले के लिए विभाग से हटा चुका है.

बिजली बिल ज्यादा आने पर उपभोक्ताओं ने ऊर्जस पोर्टल पर शिकायत की थी. करीब 71 शिकायतें इस पोर्टल पर प्राप्त हुईं. वहीं इन शिकायतों को फोर्स क्लोज करते हुए एक मैसेज भी लिखा गया. यहां टिप्पणी करते हुए लिखा गया था कि कम बिजली बिल पाना है, बीजेपी को हराना है, कांग्रेस को लाना है, 100 में 100 रुपए बिल आना है.

जब इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आउटसोर्स कर्मचारी सतीश सोनी, कमलेश मालवीय और गोविंद राजपूत को हटा दिया. वहीं इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सहायक यंत्री ने कोतवाली थाने पर आवेदन दिया है.

बता दें कि ऊर्जस पोर्टल के आईडी पासवर्ड तीनों कर्मचारियों के साथ ही विभाग के कुछ अन्य अधिकारियों के पास भी होते हैं. बिजली विभाग के संभागीय अधिकारियों ने इस मामले में बिजली विभाग आगर के दो अधिकारियों को निलंबित भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.