ETV Bharat / state

आगर: शिविर लगाकर स्कूली बच्चों को दी गई कानून की जानकारी - Nirbhaya Scandal

आगर के सुसनेर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मेरी मार्गेट फ्रांसेस डेविड ने बच्चों काे बाल अपराधों और कानून के बारे में जानकारी दी.

शिविर में स्कूली बच्चों को दी विधिक जानकारी
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 4:20 PM IST

आगर। राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सुसनेर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश मेरी मार्गेट फ्रांसेस डेविड ने बच्चों को बाल अपराध और कानून के बारे में जानकारी दी.

शिविर में स्कूली बच्चों को दी विधिक जानकारी

बच्चों को दी गई अहम जानकारियां
फ्रांसेस डेविड ने निर्भया कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि पॉक्सो एक्ट उस घटना के बाद ही बना है. जिसके मुताबिक यदि कोई बालक भी ऐसा अपराध करता है तो उसे बड़े व्यक्ति के हिसाब से सजा दी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान एडीजे ने बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया.

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मेरी मार्गेट फ्रांसेस डेविड ने बच्चों को मानव जन्म लेने, उनके वयस्क होने, विवाह, शादी के बाद उसके अधिकार, बच्चों के अधिकार और मृत्यु उसके उत्तराधिकार संबंधी कानूनी प्रावधानों की पूरी जानकारी दी.

आगर। राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सुसनेर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश मेरी मार्गेट फ्रांसेस डेविड ने बच्चों को बाल अपराध और कानून के बारे में जानकारी दी.

शिविर में स्कूली बच्चों को दी विधिक जानकारी

बच्चों को दी गई अहम जानकारियां
फ्रांसेस डेविड ने निर्भया कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि पॉक्सो एक्ट उस घटना के बाद ही बना है. जिसके मुताबिक यदि कोई बालक भी ऐसा अपराध करता है तो उसे बड़े व्यक्ति के हिसाब से सजा दी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान एडीजे ने बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया.

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मेरी मार्गेट फ्रांसेस डेविड ने बच्चों को मानव जन्म लेने, उनके वयस्क होने, विवाह, शादी के बाद उसके अधिकार, बच्चों के अधिकार और मृत्यु उसके उत्तराधिकार संबंधी कानूनी प्रावधानों की पूरी जानकारी दी.

Intro:आगर। राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से सुसनेर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मेरी मार्गेट फ्रांसेस डेविड ने बच्चों काे बाल अपराधों व कानून सम्बंधी जानकारी दी।Body:उन्होने निर्भया कांड का जिक्र करते हुएं कहां कि पास्को एक्ट उस घटना के बाद ही बना है जिसमें यदी कोई बालक भी ऐसा अपराध करता है तो उसे बडे व्यक्ति के अनुरूप मानकर ही सजा दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान एडीजे ने बच्चों की जिज्ञासाआें का समाधान भी किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष जादमें ने किया और आभार विक्रम मालवीय ने माना। इस अवसर पर बडी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।Conclusion:जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मेरी मार्गेट फ्रांसेस डेविड ने बच्चों को सम्बोंधित करते हुएं कहां कि मानव जन्म लेने, उनके वयस्क होने, विवाह, शादी के बाद उसके अधिकार, बच्चों के अधिकार और मृत्यु उपरांत उसके उत्तराधिकार संबंधी कानूनी प्रावधानो से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोई यह नहीं कह सकता कि उसको कानून की जानकारी नहीं है, इसलिए अपराध हो गया। कानून से बढ़कर कोई नहीं है। सक्रियता और जागरूकता से अपराध जैसे कृत्यों पर रोक लग सकेगी।

विज्युअल- उत्कृष्ट में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएं एडीजे मेरी मार्गेट फ्रांसेस डेविड।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.