आगर। सरकार द्वारा बसों के संचालन को लेकर अनुमति देने तथा बसों का 5 माह का टैक्स माफ किए जाने के बाद भी बस चालक-परिचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं. रविवार को हड़ताल 19वें दिन भी जारी रही. बस कर्मियों का कहना है कि सरकार जब तक 7 हजार 500 रुपए के हिसाब से 5 महीने का भुगतान और अन्य मांगों को नहीं मानती, तब तक हमारी यह हड़ताल जारी रहेगी. बस कर्मचारियों की हड़ताल के चलते मुसाफिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि बस चालक-परिचालक संघ पिछले 19 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इनकी मांग है कि इन्हें लॉकडाउन के समय हुए नुकसान की भरपाई की जाए. वहीं बसों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और साथ ही अन्य मांगे भी पूरी की जाएं. बता दें कि जिले अन्य राज्यों की बसों का आवागमन हो रहा है लेकिन जिले की बसें बन्द होने के कारण मुसाफिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.