ETV Bharat / state

भाजयुमो ने किया युवा स्वाभिमान यात्रा का आगाज, गांव-गांव जाकर युवा भाजपा के पक्ष में वोट डालने की करेंगे अपील - By election 2020

आगर मालवा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वाभिमान यात्रा का शुभारंभ किया गया है. मंगलवार को भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे आगर पहुंचे और इस यात्रा की शुरुआत की. यहां भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी.

Youth during swabhiman yatra
स्वाभिमान यात्रा के दौरान युवा
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:54 PM IST

आगर मालवा। आगर विधानसभा सहित प्रदेश की अन्य रिक्त विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वाभिमान यात्रा का शुभारंभ किया गया है. मंगलवार को भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे आगर पहुंचे और इस यात्रा की शुरुआत की.

भाजयुमो की यह स्वाभिमान यात्रा का आयोजन 15 से 30 सितंबर तक सभी 27 उपचुनाव वाली विधानसभा में होगा. युवा प्रत्येक गांव में हर बूथ स्तर पर जाएंगे और युवा सभी से संवाद स्थापित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आव्हान करेंगे. भाजयुमो कार्यकर्ता इस दौरान विशेषकर युवा मतदाताओं को पिछले 15 माह की कमलनाथ सरकार के दौरान युवाओं को 4 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने वाले झूठे वादे को याद दिलाएंगे.

स्वाभिमान यात्रा नगर पालिका से विजय स्तम्भ चौराहे तक निकाली गई. उसके बाद टाउनहाल में सभा का आयोजन हुआ. यहां भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी. कांग्रेस सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कोई विकास नहीं किया. जनता से झूठा वादा कर वे सत्ता में आए. आगर विधानसभा भी भारी मतों से विजयी होंगे.

आगर मालवा। आगर विधानसभा सहित प्रदेश की अन्य रिक्त विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वाभिमान यात्रा का शुभारंभ किया गया है. मंगलवार को भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे आगर पहुंचे और इस यात्रा की शुरुआत की.

भाजयुमो की यह स्वाभिमान यात्रा का आयोजन 15 से 30 सितंबर तक सभी 27 उपचुनाव वाली विधानसभा में होगा. युवा प्रत्येक गांव में हर बूथ स्तर पर जाएंगे और युवा सभी से संवाद स्थापित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आव्हान करेंगे. भाजयुमो कार्यकर्ता इस दौरान विशेषकर युवा मतदाताओं को पिछले 15 माह की कमलनाथ सरकार के दौरान युवाओं को 4 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने वाले झूठे वादे को याद दिलाएंगे.

स्वाभिमान यात्रा नगर पालिका से विजय स्तम्भ चौराहे तक निकाली गई. उसके बाद टाउनहाल में सभा का आयोजन हुआ. यहां भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी. कांग्रेस सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कोई विकास नहीं किया. जनता से झूठा वादा कर वे सत्ता में आए. आगर विधानसभा भी भारी मतों से विजयी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.