आगर मालवा। जिले में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और प्रदेश में CAA लागू करने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के रैली निकालने को लेकर करीब 3 घंटे तक ड्रामा चलता रहा. दरअसल धारा-144 लगने के कारण भाजयुमो के कार्यकर्ता रैली नहीं निकाल पाए और हंगामा करते हुए गिरफ्तारी देने लगे.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया इस बात को लेकर काफी देर तक भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बीच बहस चलती रही. बाद में भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचा. लेकिन वहां मौजूद संयुक्त कलेक्टर ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया. इस बात से नाराज भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन फाड़ दिया और वहां से चले गए.
बता दें कि भाजयुमो द्वारा विजय स्तंभ से कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकालकर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ ज्ञापन दिया जाना था. लेकिन बुधवार रात को धारा-144 प्रभावी होने के कारण भाजपाई गुरुवार को न तो रैली निकाल पाए और न ही ज्ञापन दे पाए.