आगर मालवा। जिले के गुफा बरडा स्थित तुलजा भवानी मंदिर से बुधवार को बाइक चुराते 2 लोगों को बाइक मालिक ने अपने दोस्तों की मदद से रंगे हाथों पकड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. जिसके बाद दोनों चोरों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया.
वहीं बाइक मालिक समरथ सिंह ने बताया कि वे दोपहर करीब 12 बजे दर्शन के लिए मां तुलजा भवानी मंदिर पहुंचे थे, दर्शन के बाद उन्होंने देखा कि दो लोग उनकी बाइक का लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में समरथ और उनके कुछ मित्रों ने दोनों चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. बता दें कि चोरी करने वाले युवकों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.